Homeवाराणसीअनिश्चित कालीन अनशन 19 जनवरी से

अनिश्चित कालीन अनशन 19 जनवरी से

वाराणसी। समाचार पत्र कर्मचारी यूनियन के नेता जयराम पान्डेय ने कहा कि विभिन्न ख्यतिलब्ध अखबारो मे कई वर्षो तक अपनी लेखनी के द्वारा समाजिक समरसता व समभाव स्थापित करते हुये आम जनता के हर सुख दुख के सारथी तथा हर जोर जुल्म के खिलाफ शासन,प्रसाशन से लोहा लेने वाले ईमानदार क्रांतिकारी तेवर रखते हुये अपनी लेखनी की धार को कभी नही मोड़ने वाले काशी के 200 से ज्यादा पत्रकारो को विभिन्न अखबारो के मलिकानो ने बलात पुर्वक जब अपने संस्थानो से बाहर का रास्ता दिखा दिया तो पीडित पत्रकारो ने टमीर्नेशन और ग्रेज्युटी तथा मजीठिया बेजबोर्ड के साथ ही 30 प्रतिशत अंतरिम का वाद दाखिल कर के अपने हक व हकूक के लिये न्याय की लडाई लड़ रहे है।

कई वर्षो से न्याय प्रक्रिया की लडाई मे सुप्रिम कोर्ट के फैसले तथा शासन,प्रसाशन के आदेशो,निदेर्शो के बाद भी लम्बित वाद मे सिर्फ तारिख मिलने और टमीर्नेशन,ग्रेज्युटी के वादो मे अपर श्रमायुक्त/सहायक श्रमायुक्त के अधीन दाखिल वादो मे अब तक लेट लतिफी करने अखबार मालिकानो के दबाव मे वादो मे समय से न्याय न देने से खिन्न हो कर पीडित पत्रकारो द्वारा 19 जनवरी 2021 से अनिश्चित कालीन क्रमिक अनशन करने की घोषणा की गई है। जिसकी लिखित सूचना अपर श्रमायुक्त के कार्यालय मे मंगलवार 5 जनवरी को दे दी गई है। यह क्रमिक अनशन तब तक चलता रहेगा जब तक लम्बित वादो का निस्तारण नही हो जाता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular