ग्राम पंचायत निनावली में विकास दोहरे ने की भारी मतों से विजयी हासिल।

0
40

*ग्राम पंचायत निनावली में विकास दोहरे ने की भारी मतों से विजयी हासिल।

।*

रामपुरा:-ब्लॉक रामपुरा की ग्राम पंचायत निनावली में से लड़ रहे प्रधान पद के उम्मीदवार *विकास दोहरे* ने भारी मतों से जीत हासिल की । ग्राम पंचायत निनावली से मिली ऐतिहासिक जीत के बाद उन्होंने घर घर जाकर बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया और तहे दिल से उन लोगों का धन्यवाद किया उन्होंने कहा की निनावली ग्राम पंचायत की जनता जनार्दन ने विकास के उद्देश्य से जो जिम्मेदारी ग्राम पंचायत का मुखिया बनाकर सौपी है उस जिम्मेदारी पर प्रति शत प्रतिशत खरा उतरूंगा।अगर किसी परिवार पर मुसीबत आती है तो उसके साथ सदैव खड़ा रहूंगा और हर प्रकार से उनकी मदद के तैयार रहूंगा। नव निर्वाचित प्रधान विकास दोहरे ने मीडिया के माध्यम से बताया की अपने गांव की जनता को शासन की योजनाओं का लाभ दिलायेंगी और ग्राम के पात्र लोगो को आवास और शौचालय मुहैया कराना हमारी पहली प्राथमिकता होगी गांव को साफ रखने का हर सम्भव प्रयास किया जाएगा।ग्रामवासियों की हर प्रकार से हर सम्भव मदद करेंगे।अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में पूरी निष्ठा और ईमानदारी से ग्राम वासियो की सेवा करूंगी और गांव वालों की सेवा में दिन रात हर समय तत्पर्य रहूंगा।ग्राम पंचायत में जो भी कार्य होगा वो भ्रष्टाचार रहित कार्य किया जायेगा।सभी का साथ देते हुये गांव का विकास कार्य करते हुए कार्य करेंगे जिससे लोगो मे हमारे लिए प्यार और स्नेह बना रहे।नवनिर्वाचित प्रधान विकास ने ग्रामवासियो से अपील की है कि कोई भी बिना मास्क के घर से बाहर ना निकले तथा आसपास सामाजिक दूरी बनाए रखें। घर में रहें सुरक्षित रहें अगर जरूरत हो तो ही घर से बाहर निकले तथा भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचे अपने नाक ,हाथ एवं मुँह को हमेशा साफ रखें। हाथों को धोने के लिए साबुन सैनिटाइजर का उपयोग करें। घर से बाहर जाते समय मास्क बिल्कुल ना उतारे।एक दूसरे से नज़दीक आकर बातचीत न करे।