जौनपुर मड़ियाहूं के तेज तर्रार युवा नेता राजन त्रिपाठी ने करोना से निधन रागिनी के परिजनों को ₹51000 का आर्थिक सहयोग करके एक मिसाल पेश किया है इस संकट की घड़ी में जहां पर विधायक और सांसद घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं तो यहीं पर राजन त्रिपाठी पूरे प्रदेश के गरीब असहाय मजदूर बनवासी एवं कोवीड मरीजों का तन मन धन से हर प्रकार से मदद कर रहे हैं।

राजन भैया यूथ ब्रिगेड की पूरी टीम पूरे प्रदेश में लोगों तक खाद्य पदार्थ मेडिसिन हर प्रकार की व्यवस्था उपलब्ध करा रही है राजन त्रिपाठी प्रदेश की युवाओं में अपनी एक अलग जगह बना ली है राजन त्रिपाठी की पहचान हर वर्ग और हर घर तक बन गई है मड़ियाहूं विधानसभा में पिछले दो सालों में दिन रात जनता की सेवा में जुटे राजन त्रिपाठी की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है आज मड़ियाहूं की जन जन की पुकार राजन त्रिपाठी हैं राजन त्रिपाठी में मड़ियाहूं की जनता एक मजबूत नेतृत्व का भविष्य देख रही है।

जिसका असर मड़ियाहूं के आगामी विकास के भविष्य की पटकथा लिखने में मजबूत आधार हो सकता है राजन त्रिपाठी की जनसेवा हर वर्ग को लेकर है इन्होंने समाज के गरीब असहाय मजदूर कमजोर बनवासी लोगों की मदद करते आए हैं इनकी समाज सेवा की ललक ही इन्हें एक महत्वाकांक्षी राजनेता की पहचान देता है राजन त्रिपाठी ने सिर्फ मड़ियाहूं जौनपुर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इनकी उपस्थिति में युवाओं की एक अलग ही क्रेज पैदा हुआ है जो इनके साथ मिलकर मड़ियाहूं के साथ-साथ जनपद की भी तस्वीर बदलना चाहते हैं।

राजन त्रिपाठी ने कोरोना से निधन रागिनी के परिजनों से मिलकर ₹51000 का आर्थिक सहयोग किया एवं पूरे प्रदेश में खाद्य पदार्थ से लेकर मेडिसिन तक व्यवस्था करा रहे हैं समाजिक कार्यों में किए गए इनके कार्यों की सूची बहुत लंबी है युवा नेता राजन त्रिपाठी को मड़ियाहूं कि जनता अपना प्रतिनिधि चुनकर विधानसभा भेजकर अपने क्षेत्र की समस्या पर सदन में चर्चा का शोर सुनना चाहती है।

राजन त्रिपाठी का लोगों में भरोसा जिस तरह बढ़ रहा है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आगामी विधानसभा चुनाव में राजन त्रिपाठी को लेकर जनता का मूड क्या है।।