किसान ना लगाएं खेतों के किनारे कटीले तार-डीएम
उरई (जालौन) जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने किसानों द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले ब्लेड वाले/कटीले तारों को पूर्णतया प्रतिबंधित किये जाने के संबंध में पुलिस अधीक्षक/समस्त उप जिलाधिकारी/क्षेत्राधिकारी को अवगत कराया कि
किसानों द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले ब्लैड वाले/कटीले तारों को पूर्णतया प्रतिबंधित किये जाने विषयक निर्णय का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। तद्क्रम में इस कार्याकल के पत्र संख्या 663/ओ0एस0डी0 दिनांक 04.09.2017, सितम्बर 2018 एवं तद्विषयक समय-समय पर प्रेषित पत्रों का संदर्भ ग्रहण करना चाहें जिसके द्वारा जनपद के कृषकों द्वारा अपने खेतों की सुरक्षा हेतु लगाये गये आरी वाले तारों को प्रतिबंधित किये जाने हेतु कृषकों को प्रेरित किये जाने तथा उनके स्थान पर कटीले तार लगवाये जाने की अपेक्षा की गयी हैं। अतः प्रकरण की संवेदनशीलता के दृष्टिगत एवं मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए अधीनस्थ प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों को निर्देश निर्गत करने का कष्ट करें कि वह कृषकों को प्रेरित करें कि वह आरी वाले तार न लगाकर अपने खेतों में कटीले तार लगाये जिससे कृषकों के खेतों की सुरक्षा भी होती रहे तथा गौवंश को क्षति भी न पहुंचने पाये।