बघौरा बाईपास चौराहा का नाम महाराणा प्रताप चौराहा बनाने की मांग

० जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर करणी सेना ने उठाई मांग


उरई (जालौन)।शहर के बाईपास चौराहा का नामकरण महाराणा प्रताप के नाम से किये जाने तथा महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगवाये जाने की मांग को लेकर करणी सेना भारत के पदाधिकारियों ने आज बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को ज्ञापन भेंट किया।
आज बुधवार को करणी सेना भारत के बृजेन्द्र प्रताप सिंह तोमर राष्ट्रीय प्रभारी , शैलेजा चौहान उत्तर प्रदेश प्रभारी महिला शक्ति , सतीश भदौरिया राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी, रवि राजावत जिला अध्यक्ष जालौन, ज्ञानू तोमर जिलाध्यक्ष जालौन युवा, माधव सेंगर आदि संगठन के लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को ज्ञापन भेंट करते हुए बताया है कि नगर पालिका परिषद उरई के चुरखी बाईपास स्थित बघौरा चौराहा नामकरण महाराणा प्रताप चौराहा करवाया जाये तथा चौराहे पर महाराण प्रताप की प्रतिमा
स्थापित किए जाने की जिलाधिकारी से मांग उठाई है।
करणी सेना के पदाधिकारियों ने कहा कि भारत के गौरवशाली इतिहास के प्रोत्साहन एवं भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए दो साल से कई बार पत्र दे चुके हैं अतः हमारे आग्रह और मांग को स्वीकार नहीं किया गया है। उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में 7 जनपद आते हैं जिनमें 12 जनपद को छोड़कर कहीं पर भी महाराणा प्रताप का चौराया घोषित नहीं है अतः जनपद सभी निवासियों की प्रबल अच्छा है कि जनपद जालौन में उरई नगर के बघौरा चौराहे का नामांकन महाराणा प्रताप के नाम किए जाने की एवं उनकी प्रितमा स्थापित करने के लिये संबंधित विभाग को निर्देशित करने की बात कही है।