डबल इंजन की सरकार से डबल खाद्यान्न का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद को प्राप्त हो रहा-राज्यमंत्री

0
69

डबल इंजन की सरकार से डबल खाद्यान्न का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद को प्राप्त हो रहा-राज्यमंत्री


चित्रकूट – राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय एवं जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल सहित जनपद के जनप्रतिनिधि द्वारा जनपद चित्रकूट के ग्राम पंचायत बनकट के उचित दर विक्रेता पुनिया देवी के यहां पहुंच कर निःशुल्क खाद्यान्न वितरण कर लाभार्थियों को खाद्यान्न प्राप्त कराया । राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अप्रैल 2020 से खाद्यान्न वितरण का एक बड़ा अभियान *प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना* प्रारंभ किया था देश की अस्सी करोड़ व प्रदेश के लगभग 15 करोड लोग इस सुविधा से लाभान्वित हो रहे हैं वर्ष 2021 में दूसरी लहर के दौरान भी केंद्र व राज्य सरकार ने खाद्यान्न वितरण की व्यवस्था प्रारंभ की थी उन्होंने कहा डबल इंजन की सरकार से डबल खाद्यान्न का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद को प्राप्त हो इसी दृष्टि से इस वृहद खाद्यान्न वितरण योजना पुनः शुभारंभ कर दीपावली से होली तक बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में प्रभावित हुए लोगों को प्रधानमंत्री ने सबको खाने की व्यवस्था व उत्तर प्रदेश में योगी ने लागू किया। यह डबल इंजन की सरकार है जिससे केंद्र व राज्य से दोनों सरकारों से लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि भगवान कामतानाथ की कृपा से कोरोना भी खत्म हो गया है और टीका भी लग रहा है उन्होंने कहा कि सरकार प्राइवेट कंपनियों से टीका खरीद कर फ्री में लगवा रही है। पहले कभी गांव में प्लेग, हैजा आदि बीमारियां होती थी तो लोग घर छोड़कर बाहर चले जाते थे। लेकिन आज ऐसा नहीं है प्रशासन की वजह से करोना को रोक दिया गया ।
जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कहा कि यह दिसंबर माह का वितरण हो रहा है जो नियमित रूप से वितरण के अलावा 1 किलो चना, 1 किलो नमक, 1 किलो तेल एवं अंत्योदय कार्ड धारकों को 35 किलो जिसमें 20 किलो गेहूं 15 किलो चावल मिलेगा। पात्र गृहस्थी प्रति यूनिट 5 किलो दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि सरकार का मानना है कि यह सभी को वितरण होगा एवं वितरण पूरी तरह से पारदर्शिता रहेगी जो एक अपने आप में बहुत बड़ा सुधार है शासन के दिशा निर्देशों के अनुसार यह कार्य चलता रहेगा। खाद्यान्न प्राप्त लाभार्थियों में प्रेमा, सुमित्रा, सुन्डी, अभिलाषा, रमाबाई, पिंकी देवी, सरिका, रमाबाई आदि लाभार्थी मौजूद थे इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी बी के महान, पूर्ति निरीक्षक दिलीप कुमार, भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री प्रेम लाल बाल्मीकि,राजेश जयसवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।