कोविड़ संक्रमण की रोकथाम के चलते 16 तक बंद रहेगे 10 तक के विद्यालय

चित्रकूट: जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए दिए गए निदेर्शों के अनुसार आगामी 16 जनवरी तक कक्षा 10 तक के सभी शैक्षणिक संस्थान पूणर्तया बंद रहेंगे, परंतु ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी एवं 15 से 18 वर्ष तक के छात्रों को विद्यालयों में वैक्सीनेशन कैंप लगाकर टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा। टीकाकरण के लिए छात्रों को विद्यालय आने की अनुमति होगी। सभी आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे, परंतु बच्चों को अनुपूरक पुष्टाहार सामग्री उनके आवास पर उपलब्ध कराई जाएगी। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कायर्क्रम अधिकारी सहित जनपद के समस्त प्रधानाचायर् एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को निदेर्श दिए कि वह शासन के दिशा निदेर्शों का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करें।