ग्रामोदय के दो छात्र शोध उपाधि प्राप्त कर बने सहायक आचार्य

चित्रकूट ब्यूरो: महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के दो पूर्व शोधकर्ता छात्रों का चयन छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में सहायक आचायर् के रूप में हुआ है। विश्वविद्यालय से पत्रकारिता और जनसंचार में शोध उपाधि प्राप्त डॉ. दिवाकर अवस्थी व डॉ ओमशंकर गुप्ता का चयन छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में पत्रकारिता विभाग में हुआ है। चयन होने पर खुशी व्यक्त करते हुये दोनों पूवर् छात्रों ने शोध निदेर्शक प्रो.वीरेन्द्र कुमार व्यास का आशीवार्द बताया। चयन से पूवर् डॉ दिवाकर अवस्थी लखनऊ में डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में कार्य कर रहे थे, जबकि डॉ ओमशंकर गुप्ता दिल्ली में टीवी न्यूज में कार्य कर रहे थे। ग्रामोदय विश्वविद्यालय के दो पूवर् शोधकतार्ओं के सहायक आचार्य बनने पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो भरत मिश्रा ने अपनी खुशी जाहिर की है और दोनों छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। ग्रामोदय विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी जयप्रकाश शुक्ल ने उम्मीद जताई कि दोनो विद्याथीर् समाज जीवन में भी अपनी जिम्मेदारी का निवार्हन करेंगे।