खराब सड़क व धूल से कस्बावासियों का जीवन दूभर
– जिम्मेदार अधिकारी दिखा रहे उदासीनता
 
पहाड़ी, चित्रकूट : विकाखंड पहाड़ी में दूर संचार केन्द्र बीएसएनएल टावर से लेकर नांदी चैराहा एवं बस स्टैंड चैराहा से मजरा ओबरी मोड़ तक की नेशनल हाईवे रोड अत्यंत खराब है। सड़क में प्रयोग डस्ट धूल बनकर हवा के साथ लोगों के शरीर मे धीरे-धीरे अन्दर जा रही है। सड़क के भारी गड्ढे खेत-तालाब का रूप ले चुके। बिसण्डा रोड की निमार्णाधीन सड़क ने अब जान लेवा सड़क का रूप ले लिया हैं। यदि जल्द निमार्ण नहीं किया गया, तो हजारों की संख्या में ग्रामीण गम्भीर बीमारी का शिकार हो जायेगा। वही कस्बा के बरेठी रोड़ के पास दजर्नों की तादाद में भारी गड्ढे में कीचड़ युक्त पानी भरा हुआ है। जिम्मेदार अधिकारियों का प्रतिदिन आवागमन होता है, लेकिन खराब रोड पर किसी की कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखती। कस्बा वासियों का कहना है कि नेशनल हाईवे तो घोषित है, परंतु यहां तो गांव की सड़कों से भी खराब हालत है। धूल, डस्ट, कीचड़, गड्ढे व्यापारियों की दुकानोें के साथ आम आदमी के स्वास्थ्य में काफी प्रभाव डालती हैं। साथ ही खाने-पीने की सामग्री एवं घरों दुकानों के सामान में भरी धूल प्रतिदिन जम जाती है। कस्बे में दिन-प्रतिदिन प्रदूषण बढ़ता जा रहा, लेकिन जिले के आला अफसरों की नजर नही पड रही हैं। पैदल चलने वाले राहगीर, साइकिल सवार, बाइक सवार ग्रामीणों को दिन-प्रतिदिन भारी गंदगी धूल के साथ-साथ घटना दुघर्टना का भी डर बना रहता है। आए दिन इन गड्ढों के चलते घटनाएं भी हो रही हैं। वहीं सुप्रसिद्ध हनुमान मंदिर नांदी तौरा को जाने वाला मागर् भी अत्यंत खराब है। मेन चैराहे में भारी पानी का जलभराव है। दूर-दराज से आने वाले ग्रामीणों को कीचड़ युक्त पानी से मजबूरन गुजारना पड़ रहा है। आज तक कस्बे की रोड को जिम्मेदार लोक निमार्ण विभाग प्रयागराज द्वारा ठीक नहीं कराया गया। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। अब देखना है कि बीएसएनएल टावर से नांदी चैराहा एवं बस स्टैंड से ओबरी मोड तक खराब रोड को जिम्मेदार अधिकारी कब तक ठीक कराने का कायर् करेंगे। फिलहाल डस्ट युक्त, गड्ढा युक्त, खेत तालाब जैसी रोड दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है।