Homeचित्रकूट ( बुन्देलखण्ड)कोरोना के मद्देनजर सादगी से बसपा प्रत्याशियों ने भरा परचा

कोरोना के मद्देनजर सादगी से बसपा प्रत्याशियों ने भरा परचा

कोरोना के मद्देनजर सादगी से बसपा प्रत्याशियों ने भरा परचा
– चित्रकूट से पुष्पेंद्र और मानिकपुर से बलवीर ने किया नामांकन
चित्रकूट ब्यूरो: सोमवार को बहुजन समाज पार्टी से दोनों विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किए। इस मौके पर दोनों प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन किया। पार्टी ने चित्रकूट विधानसभा सीट से ठाकुर पुष्पेंद्र सिंह को और मानिकपुर विधानसभा सीट से बलवीर पाल को प्रत्याशी बनाया है।
सोमवार दोपहर दोनों प्रत्याशी समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और रिटनिंर्ग ऑफिसर को नामांकन पत्र सौंपे। चित्रकूट प्रत्याशी ठाकुर पुष्पेंद्र सिंह के नामांकन में उनके साथ प्रस्तावक और समथर्क विभा सिंह और कौशलेंद्र बाबू, जिलाध्यक्ष शिवबाबू वर्मा और मंडल कोऑडिर्नेटर कौशलेंद्र कुमार एडवोकेट साथ में रहे। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद दोनों प्रत्याशी पार्टी कार्यालय पहुंचे, जहां उनके समथर्कों और बसपाइयों ने उन्हें फूलमालाओं से लाद दिया। इसके बाद कायार्लय में पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई और चुनाव की रणनीति बनाई गई। जिलाध्यक्ष शिवबाबू वमार् ने बताया कि नामांकन में दोनों विधानसभा क्षेत्रों से पाटीर् के प्रमुख कायर्कतार्ओं को ही बुलाया गया था। कायर्क्रम में भीड़भाड़ न हो और कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन न हो सके, इसका विशेष ध्यान रखा गया था। पाटीर् कायार्लय में पुष्पेंद्र सिंह के समथर्न में चित्रकूट विधानसभा के भरतकूप, पहाड़ी, शिवरामपुर, अठगवा सहित तिरहार क्षेत्र के सभी ठाकुर बिरादरी है। तमाम लोग आशीवार्द देते नजर आए। इस मौके पर पूवर् ब्लाक प्रमुख पहाड़ी ठा. मनोज सिंह, मंडल कोआडिर्नेटर इकराम वमार्, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष सोनपाल वमार्, सभासद सुशील श्रीवास्तव, अजय सिंह, राकेश सिंह, सत्येंद्र सिंह, सत्यजीत सिंह, फूल कुमार पहलवान, सुखराज प्रजापति, जौहरी श्रीवास, सुशील पटेल, राजू कोटायर्, पुष्कर सिंह, वरुण सिंह, अतुल सिंह, राकेश उफर् बबलू सिंह, मेहरबान, शिवबाबू गगर्, सुरेश तिवारी, धानी निषाद, नत्थू प्रसाद, नत्थू नामदेव, गुलाब प्रसाद वमार्, शिववरण वमार्, आशीष सिंह, धीरेंद्र सिंह, राजू सिंह, विनय सिंह, बबलू, लक्ष्मी देवी निषाद, ठाकुर शशिभाल सिंह, विजेंद्र सिंह, कुंवर सिंह, हषिर्त सिंह, विनय सिंह आदि मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular