Homeचित्रकूट ( बुन्देलखण्ड)निर्वाचन आयोग ने जारी की नई गाइडलाइन

निर्वाचन आयोग ने जारी की नई गाइडलाइन

निर्वाचन आयोग ने जारी की नई गाइडलाइन
चित्रकूट: जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने बताया कि भारत निवार्चन आयोग द्वारा कोविड के घटते हुए मामलों व कोविड की स्थिति में सुधार के दृष्टिगत नई गाइडलाइन जारी की गई है। जिसमें रोड शो, पदयात्रा, साइकिल-बाइक/वाहन रैली तथा जुलूस प्रतिबंधित रहेंगे। डोर टू डोर कैंपेन के तहत 20 व्यक्तियों की संख्या भी पूवर् भी तरह बनी रहेगी। रात्रि आठ से प्रातः आठ बजे तक प्रचार प्रतिबंधित रहेंगे। आउटडोर-इंडोर बैठकों में प्रतिभाग करने वाले व्यक्तियों की अधिकतम सीमा इंडोर हाल का अधिकतम 50 प्रतिशत एवं खुले मैदान की क्षमता का 30 प्रतिशत रहेंगी। खुले मैदान में रैलियां जिला प्रशासन द्वारा विशेष रूप से निधार्रित मैदानों में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा निधार्रित शतोंर् के अधीन की जाएंगी। इन मैदानों का आवंटन समान रूप से ई-सुविधा पोटर्ल पर पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। इन मैदानों की क्षमता का निधार्रण जिला प्रशासन द्वारा किया जाएगा। इनमें कोविड़ प्रोटोकाल का पूणर्तया पालन होगा तथा प्रोटोकाल का उल्लंघन करने पर आयोजकों के विरुद्ध कायर्वाही की जाएगी।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular