सेल्फी प्वाइंट का हुआ उद्घाटन
नव युवक मतदाता मतदान में बढ़ चढ़ कर ले हिस्सा-प्रमोद झा
राजापुर (चित्रकूट) – आगामी 27 फरवरी 2022 को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजापुर तहसील के विशाल प्रांगण में सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन उपजिलाधिकारी राजापुर द्वारा फीता काटकर किया गया जिसमे प्रथम बार मतदान करने वाले युवा युवतियों के उत्साह वर्धन हेतु हर मतदाता स्थल पर सेल्फी प्वाइंट बनाये जाएंगे ।
सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन करते हुए उप जिलाधिकारी प्रमोद झा ने कहा कि जो मतदाता 18 वर्ष की उम्र पार करके प्रथम बार मतदान कर रहा हैं उसके लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सेल्फी प्वाइंट बनाने का केवल एकमात्र ही उद्देश्य है कि मतदान शत प्रतिशत हो और मतदान करने के बाद सेल्फी प्वाइंट पर फोटो लेकर दूसरे मतदाताओ का उत्साह वर्धन हो ।
उन्होंने कहा कि सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता को ही  वोटर सेल्फी प्वाइंट कहते हैं और चुनाव को समावेश सुगम और सहभागी बनाना हैं और युवा शक्ति के तीन काम शिक्षा सेवा और मतदान और 27 फरवरी को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाने की अपील की है और युवा मतदाताओ के लिए वोटर सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से तहसील क्षेत्र के 200 मतदाता केंद्रों में मतदान जागरूकता मनाया जा रहा है जिसमे नायब तहसीलदार पुष्पेंद्र सिंह गौतम, संजय सिंह, राजस्व निरीक्षक ओपी सिंह तथा लेखपालों को लगाया गया हैं  जिससे मतदाताओं को जागरूक कर शत प्रतिशत मतदान कराया जा सके ।
इस अवसर पर रमाकांत द्विवेदी, प्रदीप  तिवारी, शशांक मिश्रा, सुनील सिंह, आरके अशोक कुमार तथा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष  नरेंद्र शुक्ला, रामाभिलाष पाण्डेय सहित कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र के मतदाता मौजूद रहे ।