पुलिस ने पकड़ा लगभग 8 कुंतल गांजा, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत तीन करोड़

0
60

पुलिस ने पकड़ा लगभग 8 कुंतल गांजा, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत तीन करोड़

क्राइम ब्यूरोचीफ जालौन – अंजनी कुमार सोनी

उरई (जालौन)  शहर कोतवाली व एसओजी और सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान सात अंतर्राज्जीय गांजा तस्करों को ट्रक में रखा 23 बोरी गांजा के साथ जिसका वजन लगभग 7 कुंटल 62 किलो बताया जा रहा है। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में तीन करोड़ रुपए है। वही तस्करों के पास से एक स्कॉर्पियो कार, ईऑन कार को बरामद कर अभियुक्तों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। पूरे मामले का खुलासा एसपी ने किया।
पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने पुलिस लाइन सभागार में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आगामी विधानसभा के चुनाव को देखते हुए। उन्होंने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अवैध शस्त्र तस्कर एवं अवैध शराब नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के निर्देशन में क्षेत्र अधिकारी विजय आनंद के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस एसओजी व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम बनाकर लगाई थी। जिसने अपराध के रोकथाम के लिए झांसी कानपुर हाईवे पर उरई कोटरा सर्वेश रोड के पास रविवार की देर रात करीब 10:00 बजे चेकिंग कर रहे थे। तभी एक ट्रक को टीम ने रोक । जिस पर ट्रक चालक खिड़की खोल कर भागने लगा। उसी दौरान पुलिस बल ने उसे पकड़ लिया एवं ट्रक के पीछे आ रही काले रंग की स्कार्पियो कार को रोककर पकड़ लिया
वही उसके पीछे आ रही ईऑन कार पुलिस को देखकर चाक गाड़ी मोड़ने लगया और भागने लगया। जिन्हें टीम ने घेर कर रोक लिया। इसके बाद सभी लोगों को उतार कर भागने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि हम लोग ट्रक में गांजा लिए थे। इसी के चलते वह भाग रहे थे। पुलिस ने अंतर्राज्जीय तस्कर प्रेमपाल पुत्र प्रेम बाबू राजपूत निवासी देवी नगर अतरौली थाना कानपुर देहात एटा, अरुण पुत्र भानु झांसी, जितेंद्र उर्फ जीतू कुचबंधिया पुत्र गोलाई निवासी बमरौली थाना मोठ झांसी, राघव सिंह पुत्र रामजी निवासी मोहल्ला फौजदार कस्बा व थाना समथर झांसी, कन्हैया पुत्र रामगोपाल निवासी नया पटेल नगर चौरसी रोड उरई, सानू पुत्र अशोक निवासी कोटवा थाना उड़वा जिला उड़ीसा, मार्कस सवार पुत्र इसराइल निवासी कोटवा थाना उड़वा जिला औरैया को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अंतर्राज्जीय तस्करों के पास से 23 बोरी गांजा बरामद किया। जिसका वजन 7 कुंटल 62 किलो ग्राम था। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में तीन करोड़ रुपये बताई गई है। जिसे बरामद कर लिया। वही एक ट्रक, एक स्कॉर्पियो कार, एक इआन कार 2 लाख 18 हजार 900 रूपये जो गांजा बिक्री के थे और 7 मोबाइल पुलिस ने बरामद किये। एसपी ने बताया कि सभी तस्वीरों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की है। उन्होंने बताया कि यह लोग जनपद के आसपास के जिलों झांसी जिला, कानपुर देहात, जिला कानपुर शहर, हमीरपुर, मध्य प्रदेश, औरैया, इटावा समेत कई जनपदों में यह लोग गांजा की तस्करी करते थे। इनके कुछ लोग फरार हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार राठौर, उप निरीक्षक अरविंद कुमार एसओजी प्रभारी, अर्जुन सिंह सर्विलांस सेल प्रभारी योगेश पाठक, हेड कांस्टेबल राजीव कुमार एसओजी, अश्वनी प्रसाद, श्रीराम प्रजापति, निरंजन, गौरव बाजपेई, सर्विलांस, जगदीश चंद्र, कर्मवीर सिंह, सुशांत मिश्रा, रवि भदौरिया, शैलेंद्र चौहान, विनय प्रताप सिंह, पुनीत कुमार, आशुतोष गौतम, बादल सिंह, चालक प्रताप सिंह टीम में रहे।