Homeबुन्देलखण्ड दस्तकअनिच्छा, आलस्य छोड़कर अवश्य करें मतदान- डीएम

अनिच्छा, आलस्य छोड़कर अवश्य करें मतदान- डीएम

अनिच्छा, आलस्य छोड़कर अवश्य करें मतदान- डीएम
– पर्व के रूप में मनाए 27 फरवरी का दिन- आकांक्षा सिंह
– सबसे पहले मतदान फिर जलपान- बलिराज राम
चित्रकूट ब्यूरो: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने शुक्रवार को नगर पालिका परिषद कर्वी के वार्ड नंबर 14 शंकर गंज में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत हैंड हेल्ड मेगाफोन द्वारा घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया तथा 27 फरवरी को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।
जिलाधिकारी ने अपने कंधे पर हैंड हेल्ड मेगाफोन लेकर वाडोंर् में जाकर लोगों को जागरूक किया। इसके बाद उन्होंने चैपाल लगाकर जनसमूह से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। कहा कि भारत निवार्चन आयोग मतदाताओं की सुविधा के लिए तरह-तरह के इंतजाम कर रहा है। जो वृद्धजन, दिव्यांग व महिलाएं मतदाता है, वह भी अधिक से अधिक मतदान करें। बताया कि आप लोगों की सुरक्षा के लिए पैरामिलिट्री फोसर् भी लगाई गई है एवं जनपद के 10 हजार कमर्चारी निवार्चन में लगाए गए। आप बिना किसी के भय के मतदान करें। समस्या होने पर टोल फ्री नंबर 1950 पर भी शिकायत दजर् करा सकते हैं। बूथ लेवल ऑफिसर घर-घर मतदाता पचीर् देंगे, उसे ले जाकर मतदान करें। इसके अलावा आधार काडर्, बैंक पासबुक, पैन काडर् आदि से भी मत पड़ेगा। कहा कि इस बार आप लोग शत-प्रतिशत मतदान करें।
अपर उप जिलाधिकारी आकांक्षा सिंह ने कहा कि मतदान करना आपका अधिकार है, आपका एक-एक मत बहुत कीमती है इसलिए आप लोग मतदान अवश्य करें। कहा कि आप लोग 27 फरवरी के दिन को एक पवर् के रूप में बनाएं। जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम ने कहा कि सबसे पहले मतदान फिर जलपान। यह आपका अधिकार है, इसका उपयोग करें एवं शत प्रतिशत मतदान करें।
इस मौके पर तहसीलदार कवीर् संजय अग्रहरी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कवीर् रामअचल कुरील, एस आई नगर पालिका परिषद के के शुक्ला, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन शिवा, सभासद रामादेवी सहित संबंधित अधिकारी, बूथ लेवल अधिकारी व आमजन मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular