Homeचित्रकूट ( बुन्देलखण्ड)प्रेक्षको और पुलिस अधीक्षक ने चुनावी ड्यूटी के लिए किया ब्रीफ

प्रेक्षको और पुलिस अधीक्षक ने चुनावी ड्यूटी के लिए किया ब्रीफ

प्रेक्षको और पुलिस अधीक्षक ने चुनावी ड्यूटी के लिए किया ब्रीफ

चित्रकूट ब्यूरो: प्रेक्षक पुलिस दिलीप आर, प्रेक्षक सामान्य व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को पुलिस लाइन में चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारियों व कमर्चारियों की ब्रीफिंग की गयी। इस दौरान सभी पुलिस अधिकारी व कमर्चारियों को सतकर्ता के साथ ड्यूटी करने व ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार के दंगे के अंदेशे पर तत्काल सम्बन्धित क्यूआरटी एवं थाना पुलिस को सूचना देंने के लिए निदेर्शित किया।
उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर/जोनल पुलिस अधिकारी लतागार भ्रमणशील रहेंगें। क्यूआरटी एवं कलस्टर मोबाईल भी लगातार भ्रमणशील रहेंगें। सभी सख्ती के साथ वोटिंग कराएं, पोलिंग बूथ के आसपास भीड़ इकट्ठा न होने दें। पोलिंग बूथ के अंदर कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार की खाद्य वस्तु तथा पानी की बोतल एवं मोबाइल फोन इत्यादि न लेकर जाएं। किसी भी प्रत्याशी द्वारा दिये गये खाद्य पदाथोंर् से बचें। चुनाव ड्यूटी के लिए बाह्य जनपद से 220 निरीक्षक/उपनिरीक्षक, 1934 मुख्य आरक्षी/आरक्षी, 1470 होमगाडर्, 1.1 पीएससी कंपनी एवं 37.1 सीएपीएफ कंपनी सहित जनपद की पुलिस के 38 निरीक्षक/उपनिरीक्षक, 538 मुख्य आरक्षी/आरक्षी, 194 होमगाडोर्ं की ड्यूटी लगायी गईं है। ब्रीफिंग के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार राय, समस्त क्षेत्राधिकारीगण सहित सम्बंधित अधिकारी व कमर्चारीगण मौजूद रहे।

#चित्रकूट #जालौन #आन्या_एक्सप्रेस #बुन्देलखण्ड_दस्तक #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular