Homeबुन्देलखण्ड दस्तकशिक्षक नदारद विद्यालयों में लटके ताले अध्यापकों की मनमानी से नौनिहालों की...

शिक्षक नदारद विद्यालयों में लटके ताले अध्यापकों की मनमानी से नौनिहालों की पढ़ाई हो रही प्रभावित।

शिक्षक नदारद विद्यालयों में लटके ताले अध्यापकों की मनमानी से नौनिहालों की पढ़ाई हो रही प्रभावित।

  रामपुरा (जालौन):- ब्लाक रामपुरा क्षेत्र के विद्यालयों में कहीं बच्चे झाड़ू लगाते नजर आ रहे हैं कहीं शिक्षक विद्यालय ही नहीं आते हैं ऐसे में बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलना संभव नहीं हो पा रहा है माता पिता के बाद एक अध्यापक ही बच्चों के गुरु होते हैं लेकिन जब शिक्षक ही अपने कर्तव्य से मुँह मोड़ रहे हैं तो बच्चों की शुरुआती शिक्षा का क्या होगा कैसे बच्चे आगे बढ़ पाएंगे विद्यालय खुलने के बाद विद्यालय में विद्यालय के ही बच्चे झाड़ू लगाते हुए नजर आते हैं झाड़ू लगने के बाद भी अध्यापक विद्यालय नहीं पहुंचते हैं जिससे बच्चे अपना समय खेलकूद में काट कर इधर-उधर टहलते नजर आते हैं कहीं-कहीं तो स्कूल में ताला डाला नजर आता है बीहड़ क्षेत्र में परिषदीय स्कूलों में लाख कोशिशों के बावजूद भी व्यवस्थाएं सुधारने का नाम नहीं ले रही है सरकार बच्चों की शिक्षा पर पानी की तरह पैसा बर्बाद कर रही है लेकिन स्थिति टस से मस होने का नाम नहीं लेती है प्राथमिक विद्यालयों की स्थिति सुधारने के लिए प्रदेश सरकार छात्र एवं छात्राओं को ड्रेस बैग जूते व निशुल्क पुस्तकें प्रदान कर रही है। लेकिन जब शिक्षक ही स्कूल नहीं पहुंचेंगे तो ड्रेस पुस्तकें और बैग का क्या होगा जब मीडिया की टीम में कम्पोजिट विद्यालय निनावालि में जांच की तो साफ-सफाई बिल्कुल नहीं मिली चारो तरफ गंदगी का अंबार लगा था,विद्यालय के शौचालय में भी गंदगी देखने को मिली जब इस संबंध में प्रधानाध्यापक से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सफाई कर्मी कभी कभार ही आता है एक तो वह गांव में अकेला है और ऊपर से गांव इतना बड़ा है की साफ सफाई करने में दिक्कत होती है।
इसी तरह पूर्व माध्यमिक विद्यालय मॉडल स्कूल में भी सन्नाटा देखने को मिला यहां न तो कोई स्कूली बच्चा दिखाई दिया और न ही अध्यापक। बिना छुट्टी के विद्यालय बंद मिला।नाम न छापने की शर्त पर गांव के निवासी ने वताया की स्कूल महीने में एक दो बार ही खुलता है तो इसी दिन पूरे महीने की हाजिरी अध्यापक एक ही दिन रजिस्टर में लगा देते है।
वही बेसिक प्रार्थमिक विद्यालय रिठौरा में भी विद्यालय में ताला लटका मिला न कोई बच्चे मिले और न कोई शिक्षक।

सौरभ कुमार जिला संवाददाता (जालौन)

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular