Homeबुन्देलखण्ड दस्तकग्राम करौली में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का हुआ समापन तथा...

ग्राम करौली में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का हुआ समापन तथा भंडारे का किया गया विशाल आयोजन

ग्राम करौली में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का हुआ समापन तथा भंडारे का किया गया विशाल आयोजन

मंदिर की महानती शिवा चतुर्वेदी को सौंपी गई

कुठौंद (जालौन) ग्राम नकेल पुरा निवासी रमाकांत चतुर्वेदी उर्फ मुन्ना महाराज, सुशील चतुर्वेदी उर्फ गुड्डू महाराज के द्वारा कार्यस्थल राधा कृष्ण मंदिर करौली जनपद जालौन में आयोजित किया गया जिसमें परमपिता परमात्मा की असीम अनुकंपा से श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ श्री वैष्णव कुलभूषण साकेत वासी श्री श्री 1008 महंत राम चरण दास जी की कृपा व श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर साकेत वासी भगवान दास जी महाराज बंगरा , श्री श्री 108 साकेत वासी महेंद्र राम शंकर दास जी महाराज करौली की परम अनुकंपा से श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है सभी साधु संत तथा पुरुष और महिलाएं भागवत महापुराण का रसपान करने के लिए सप्ताह भर आस्था व श्रद्धा भाव से भागवत पंडाल में श्रोता के रूप में उपस्थित रहे ।इस आयोजन में अध्यक्षता महेंद्र बीरू महाराज गोहन ,पारिक्षित जी महाराज महेंद्र राज नारायण दास जी करौली, मंच संचालक श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर राम किशोर दास जी मलगुआं के द्वारा किया गया। श्रीमद् भागवत कथा ब्यास भागवत उपासक आचार्य पंडित सुशील कुमार शुक्ला जी महाराज औरैया के मुखारविंद उसे पूरे सप्ताह है कथा का आयोजन रहा। कथा प्रसंग कलश यात्रा व गणेश पूजन दिन गुरुवार दिनांकढ 24 फरवरी 2022 तथा कथा प्रारंभ दिन शुक्रवार दिनांक 25 फरवरी 2022 से लगातार कथा सुनाई गई कथा ग्राम दिन गुरुवार दिनांक 3 मार्च 2022 को हुई और पूर्णाहुति एवं भंडारे का आयोजन दिन शुक्रवार दिनांक 4 मार्च 2022 को कार्यस्थल राधा कृष्ण मंदिर करौली जालौन पर गांव के पड़ोसी ग्राम वासियों को भी भंडारे की प्रसादी पाने के लिए आमंत्रित किया गया। जिसमें भारी संख्या में अधिकतम श्रद्धा भाव रखने वाले पुरुष तथा महिलाएं व बच्चों ने भंडारे के प्रसाद को ग्रहण किया। कार्यक्रम संरक्षक मंडल श्री श्री 1008 मंडलेश्वर राघवेंद्र दास जी महाराज पिरौना,श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर रामकरण दास जी बड़ा स्थान कालपी, श्री श्री 1008 मंडलेश्वर गोपाल दास कनार मंडल बांगरा, श्री श्री 1008 महंत मछखरा महाराज औरैया ,श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर शिवपाल दास जी जैनपुर ,श्री श्री 1008 महंत श्री सिद्ध राम दास जी ठड़ेश्वरी मंदिर उरई, श्री श्री 1008 मंडलेश्वर अजीत दास जी कुस मिलिया, श्री श्री 108 महेंद्र सत्य नारायण दास जी तरसौल के संरक्षण में श्रीमद्भागवत आयोजन बड़े ही सकुशल व सद्भावना के साथ हुआ। और राधा कृष्ण मंदिर करौली के महातं शिवा चतुर्वेदी को नियुक्त किया गया। जिसमें सभी महामंडलेश्वर तथा मंडलेश्वर व साधु संतों ने भी इस प्रकार का ह्रदय भाव से समर्थन किया। आज से मंदिर का संचालन शिवा चतुर्वेदी के द्वारा किया जाएगा।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular