श्री चित्रकूट धाम चैरासी कोसीय परिक्रमा का हुआ शुभारम्भ

0
51

श्री चित्रकूट धाम चैरासी कोसीय परिक्रमा का हुआ शुभारम्भ

चित्रकूट ब्यूरो: परमहँस संत रणछोड़दास महाराज के आश्रम रघुवीर मन्दिर (बड़ी गुफा) जानकीकुण्ड-चित्रकूट में प्रतिवषर् की भाँती इस वषर् भी शनिवार को श्री चित्रकूट धाम चैरासी कोसीय परिक्रमा का शुभारम्भ हुआ। जिसमें उन सभी स्थानों से होते हुए परिक्रमा की जाती है, जहां भगवान राम, माता सीता व लक्ष्मण ने निवास किया था। इन सभी स्थानों की परिक्रमा प्रतिवषर् फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि से प्रारंभ होकर द्वादशी पयर्न्त कुल ग्यारह दिनों में पूणर् होती है। पहले दिन यह परिक्रमा रघुवीर मंदिर से जयकारों एवं ध्वजा पताका के साथ साधु-संतों की अगुवाई में प्रारम्भ होती है, जिसमें मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड और छतीसगढ़ राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। रात्रि विश्राम भगवान श्रीराम से सम्बंधित किसी पड़ाव पर ही होता है। यह यात्रा बड़ी गुफा जानकीकुण्ड, स्फटिक शिला, सती अनुसुईया आश्रम, गुप्त गोदावरी, राम शैय्या, भरतकूप, कामदगिरी, अमरावती, हनुमानधारा, रामघाट से होते हुए ग्यारह दिनों में पुनः रघुवीर मंदिर में पूणर् होती है। जहाँ सभी श्रद्धालुओं के लिए प्रतिवषर् वस्त्र, कम्बल, दक्षिणा, भोजन आदि का विशेष प्रबंध होता है। यह यात्रा इस वषर् चार माचर् से प्रारंभ होकर 15 माचर् को पूणर् होगी। रघुबीर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. बीके जैन एवं ऊषा जैन ने यात्रा का ध्वज मुख्य कोतवाल को तिलक एवं पुष्प अपिर्त कर सौंपा और यात्रा का आरम्भ किया। इस साल 1500 से अधिक श्रद्धालु इस परिक्रमा यात्रा में शामिल होने के लिए आये हैं। इस अवसर पर चित्रकूट के विशिष्ट संतों ने उपस्थित होकर अपना आशीवार्द सभी को दिया और इस पुरातन परंपरा को अद्यतन जीवन्त रखने के लिए ट्रस्टी डॉ.जैन को साधुवाद दिया।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक