शासन के गए निर्देशानुसार आयोजित कराएं पोषण पखवाड़ा- डीएम

– सम्बंधित अधिकारियों को डीएम ने दिए दिशा-निर्देश

चित्रकूट ब्यूरो: जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने बताया कि शासन के निदेर्शानुसार 21मार्च से चार अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा मनाया जाएगा। इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बच्चों और महिलाओं के पोषण स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य के लिए किया गया है। प्रत्येक वषर् बच्चों, किशोरियों एवं महिलाओं के पोषण स्तर में सुधार किए उद्देश्य से माह माचर् में पोषण पखवाड़ा मनाया जाता है।
डीएम ने बताया कि पोषण पखवाड़ा का आयोजन संबंधित विभागों के कन्वजेंर्स से किया जाना है। पोषण संबंधी जन आंदोलन की गति को बनाए रखने के लिए भारत सरकार द्वारा इस वषर् भी 21 माचर् से चार अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। भारत सरकार के निदेर्श के क्रम में आयोजित होने वाले पोषण पखवाड़ा के अंतगर्त प्रथम सप्ताह 21 से 27 माचर् के मध्य स्वस्थ बच्चों की पहचान के लिए स्वस्थ बालक-बालिका स्पधार् का आयोजन किया जाना है। जिसमें जीरो से छह वषर् के आयु वगर् के बच्चों की लंबाई, वजन आदि लेते हुए हेल्थ चाइल्ड उत्सव का आयोजन किया जाएगा तथा पोषण पखवाड़ा के दूसरे सप्ताह 28 माचर् से चार अप्रैल के मध्य लैंगिक संवेदनशीलता, जल प्रबंधन, एनीमिया प्रबंधन व रोकथाम तथा विशेष रूप से जनजातीय क्षेत्रों में महिलाओं व बच्चों के लिए पारंपरिक भोजन को बढ़ावा देने के संबंध में जन जागरूकता संबंधी गतिविधियों के आयोजन किए जाएंगे। पोषण पखवाड़े में तिथि वार गतिविधि के निदेर्श दिए गए हैं। पोषण पखवाड़े में कुपोषण के स्तर में कमी लाने के लिए जनपद में पोषण संबंधित आयोजित विभिन्न गतिविधियों को भारत सरकार द्वारा विकसित पोटर्ल पर दैनिक आधार पर अपलोड भी किया जाना है। उन्होंने संबंधित विभागों के जनपद एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों व कमर्चारियों को निदेर्श दिए हैं कि 21 माचर् से चार अप्रैल के मध्य अपने कुशल नेतृत्व में पोषण पखवाड़ा का आयोजन कराते हुए पोषण संबंधी आयोजित विभिन्न गतिविधियों को भारत सरकार द्वारा विकसित पोटर्ल पर दैनिक आधार पर अपलोड कराना सुनिश्चित करें। इस कायर् के लिए जनपद एवं परियोजना स्थल पर पोटर्ल के यूजर आईडी एवं पासवडर् संलग्न कर प्रेषित किया गया है। जिला कायर्क्रम अधिकारी पोषण पखवाड़े के
आयोजन के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया गया है।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक