जिलाधिकारी ने लिया फसलों की औसत उपज का जायजा, अधिकारियों को क्षेत्र बांटकर क्रॉप कटिंग की कार्यवाही संपन्न कराने के दिए निर्देश

उरई(जालौन) जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े संकलन को लेकर ब्लाक डकोर के अंतर्गत ग्राम कपासी में गेहूं की फसल की कटाई के साथ क्रॉप कटिंग का जायजा लिया। राजस्व विभाग ने ग्राम कपासी के कृषकों के गेहूं के खेत में 40 वर्ग मीटर का प्लांट बनाकर सीसीई एग्री ऐप के माध्यम से प्राप्त कटिंग का प्रयोग किया गया। जिसमें 16.300 किलोग्राम गेहूं की फसल प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने खेत का नक्शा, खसरा, रजिस्टर आदि भू अभिलेखों की जांच करते हुए किसानों से बोई गई गेहूं के बीज के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा कि क्रॉप कटिंग प्रयोगों के आधार पर ही जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किए जाते हैं जिससे जनपद में हो रहे उत्पादन की सटीक जानकारी हासिल की जाती है। अंतिम आंकड़े परीक्षण के उपरांत राज्य स्तर पर कृषि निदेशालय जारी करता है। उन्होंने कहा कि क्रॉप कटिंग के प्रयोगों से प्राप्त उत्पादन के आंकड़ों के आधार पर क्षतिपूर्ति और फसल बीमा की राशि निर्धारित की जाती है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को क्षेत्र बांटकर क्रॉप कटिंग की कार्यवाही संपन्न कराने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर तहसीलदार उरई  सहित आदि अधिकारी मौजूद रहे।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक

DM Jalaun #farming #kisan #crop #jalaunnews