Homeबुन्देलखण्ड दस्तकउत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग सदस्य माननीय डॉक्टर कंचन जयसवाल की अध्यक्षता...

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग सदस्य माननीय डॉक्टर कंचन जयसवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में महिला जनसुनवाई का आयोजन किया गया

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग सदस्य माननीय डॉक्टर कंचन जयसवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में महिला जनसुनवाई का आयोजन किया गया

उरई ( जालौन)  जनसुनवाई के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों से आई पीड़ित महिलाओं ने अपनी शिकायती पत्र देकर मामले का निस्तारण हेतु माननीय सदस्य ने प्राप्त शिकायती पत्रों को संबंधित विभागों को त्वरित निस्तारित दो दिवस के अन्दर निस्तारित करना सुनिश्चित करें। महिला आयोग की सदस्य के समक्ष जनसुनवाई में कुल 22 मामले प्राप्त हुए जो घरेलू हिंसा यौन हिंसा पॉस्को एक्ट तथा पारिवारिक विवाद से संबंधित समस्याएं थी जिसका निराकरण करने हेतु सीओ सदर को तथा अन्य विभागीय अघिकारियो को निर्देशित किए किया गया कि आज के महिला जनसुनवाई में शिक्षा विभाग से आई पीड़िता ने गुहार लगाई कि मुझे विभागीय लोगों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है तथा नौकरी से निकालने की धमकी दी जा रही है जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी को प्रकरण के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। कालपी थाने से पुनर्विवाह के प्रकरण को तथा तलाक दिए बगैर दूसरी पत्नी से शादी करने के प्रकरण में सीओ कालपी से बात की गई तथा इस प्रकरण के निक्षेपण हेतु निर्देशित किया गया। उन्होने शासन द्वारा चलाई जा रही बालिका व महिला परक योजनाओं के बारे में पीड़ित महिलाओं को जानकारी दी तथा इसका लाभ के लिए उचित प्रक्रिया से अवगत भी कराया गया।
इस अवसर पर पुलिस विभाग से पुलिस उपाधीक्षक सदर विजय आनंद, जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन, महिला  थानाअध्यक्ष पूनम एवं रानी गुप्ता तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी विमलेश आर्य, महिला कल्याण विभाग से संरक्षण अधिकारी जूली खातून, परामर्शदाता रचना कुशवाहा, सामाजिक कार्यकर्ता वीर सिंह एवं सुरेश कुमार तथा चंदन सिंह के साथ ही साथ विधिक सेवा प्राधिकरण से पीएलबी तथा सीडब्ल्यूसी की सदस्य गरिमा पाठक द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular