विप्र बंधुओं ने धूमधाम से मनाया भगवान परशुराम का प्राकट्य दिवस

0
61

विप्र बंधुओं ने धूमधाम से मनाया भगवान परशुराम का प्राकट्य दिवस

चित्रकूट ब्यूरो: अक्षय तृतीया के अवसर पर श्रंगार पैलेस कवीर् में मंगलवार को भगवान परशुराम के प्राकट्य दिवस पर सैकड़ों विप्र बंधुओं नें भगवान परशुराम की पूजा-अचर्ना करते हुये सौहादर्पूणर् वातावरण में भगवान परशुराम के प्राकट्य दिवस को सादगीपूणर् ढंग से मनाया।
कायर्क्रम का शुभारंभ पूवर् विधायक आनन्द शुक्ला व आयोजक रामसागर चतुवेर्दी नें भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्वलन करके किया। पूवर् विधायक आनंद शुक्ला ने कहा कि कहा कि भगवान परशुराम नें धरती पर अन्याय करनें वाले आसुरी प्रवत्ति के लोगों का संहार हजार बार करके धरती माता से पापियों का बोझ कम किया था। आज पुनः समाज में आततायी, अन्यायी और शोषक वगर् से मानव मूल्यों का हनन हो रहा है। इसलिए सभी को भगवान परशुराम बनकर अन्यायियों और शोषकों का संहार करने के लिये एकजुट होकर मानवमूल्यों की रक्षा करनी चाहिए।
इस मौके पर उमादत्त मिश्रा, अखिलेश कुमार पाण्डेय, हषर् त्रिपाठी, शिवभूषण त्रिपाठी, साकेत शुक्ला, अभिषेक पाण्डेय, अनुज पाण्डेय, चंद्रप्रकाश तिवारी, राजनारायण शुक्ला, विश्वबंधु पाण्डेय, शिवसागर मिश्रा, श्यामबाबू त्रिपाठी, मनोज तिवारी, अभिनव द्विवेदी, शेखर मिश्रा आदि ने भगवान परशुराम की पूजा अचर्ना की।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक