Homeबुन्देलखण्ड दस्तकराष्ट्रीय लोक अदालत के तहत बुधवार को कोतवाली में लोक अदालत का...

राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत बुधवार को कोतवाली में लोक अदालत का आयोजन किया गया।

राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत बुधवार को कोतवाली में लोक अदालत का आयोजन किया गया।

रामपुरा (जालौन) ।माधौगढ कोतवाली परिसर मे राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन रखा गया  जिसमें माधौगढ़ चार रेढर दो गोहन पांच रामपुरा  तीन कुल 14 मुकदमो का निस्तारण आपसी सहमति के आधार पर किया गया। जिन मामलों का निस्तारण नहीं हो सका है एक मौका और दिया गया है, वे आगामी 14 मई को जेएम कोर्ट में जाकर अपने मुकदमे निस्तारित करा सकते हैं।
पिछले कई वर्षों से चल रहे मुकदमों में उभय पक्षों की आपसी सहमति से प्राथमिकता के आधार पर निपटाए जाने के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत कोतवाली में लोक अदालत का आयोजन शुक्रबार को किया गया। माधौगढ़ सर्किल के चार थानों में 188 ऐसे मुकदमे चिन्हित किए गए थे जो जेएम मधौगढ ज्यूरिक्डिक्शन में आते हैं। इसमें से कोतवाली में लगने वाले 14 मुकदमों का ही निस्तारण हो सका। दोनों पक्षों में सुलह करा कर मुकदमे निपटवाए गए। बताया गया कि जो मामले आज नहीं निपट पाए हैं वह मामले 14 मई को न्यायालय में लगने वाली लोक अदालत में निपट सकते हैं। इस दौरान थाना कोतवाली माधौगढ़ अजय कुमार अवस्थी एस आई  गोकुल सिंह थाना प्रभारी गोहन  महेश कुमार एस आई रेढर अशोक कुमार आकाश लिपिक आदि मौजूद रहे।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular