वाद निस्तारण के बाद वितरित की नई खतौनियां

0
54

वाद निस्तारण के बाद वितरित की नई खतौनियां

चित्रकूट: जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल के निदेर्शन में तहसील कवीर्, मानिकपुर, मऊ एवं राजापुर समेत जिले के समस्त राजस्व न्यायालय में हुए राष्ट्रीय लोक अदालत में 543 राजस्व वादों, 195 चकबंदी वादों, 591 फौजदारी वादों का पक्षकारों की सहमति से निस्तारण कराया गया। लोक अदालत को अधिक प्रभावी बनाने, परिणाम दायक बनाने तथा वादकारियो को इसकी ओर अधिक संख्या में आकषिर्त करने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा इस राष्ट्रीय लोक अदालत में एक अनूठी पहल की गई। इस राष्ट्रीय लोक अदालत की विशेषता यह रही है कि पक्षकारों की सहमति से न केवल वादों का निस्तारण ही कराया गया बल्कि वादों में पारित निणर्य का खतौनीयों में तत्काल अंकन कराकर उनकी प्रतियों को भी वादकारियो को वितरित की गई। इस दौरान सदर एसडीएम पूजा यादव, मऊ एसडीएम नवदीप शुक्ला, मानिकपुर एसडीएम प्रमेश श्रीवास्तव ने अपनी तहसीलों में वाद निस्तारण के बाद किसानों को खतौनियां वितरित की।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक