Homeबुन्देलखण्ड दस्तकजलविहार के दौरान नाव पलटने से नौ लोग डूबे - आठ को...

जलविहार के दौरान नाव पलटने से नौ लोग डूबे – आठ को सकुशल निकाला गया, एक लापता

जलविहार के दौरान नाव पलटने से नौ लोग डूबे
– आठ को सकुशल निकाला गया, एक लापता

राजापुर, चित्रकूट: कस्बे के तुलसी घाट में जलालपुर कौशाम्बी से आये एक मुस्लिम परिवार द्वारा यमुना नदी में जलविहार करते समय नाव पलट जाने से तीन बच्चों सहित नौ लोग पानी में डूब गए। जिसमें आठ लोगों को जिंदा निकाल लिया गया है, लेकिन एक नवयुवक नदी में डूब गया, जिसकी तलाश जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम राजापुर कस्बे के नूरी खान उफर् वकीला परवीन के घर छोटी बहन अकीला परवीन को विदाई कराने के लिए जलालपुर, कौशाम्बी से आए थे। इस दौरान मेहमानों के साथ परिजन भी तुलसी घाट पर नाव में बैठकर जलविहार कर रहे थे, इस दौरान यमुना नदी की बीच धारा में नाव का संतुलन बिगड़ जाने के कारण नाव डूब गई। जिसमें नूरी खान ने याना खान (8 वषर्) व रोजी (10 वषर्) की बहादुरी के साथ तैरकर जान बचा ली तथा चार नाविकों ने रेशम (40 वषर्) सतना मध्य प्रदेश, अकीला परवीन (30 वषर्), साजिद खान (28 वषर्) जलालपुर कौशाम्बी, सोना (50 वषर्) जलालपुर कौशाम्बी, अदीबा (11 वषर्) जलालपुर कौशाम्बी की जान बचा ली, लेकिन नितिन यादव पुत्र ननकू (28 वषर्) निवासी जलालपुर कौशाम्बी डूब गया, जिसकी तलाश जारी है। घटना सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना राजापुर के प्रभारी निरीक्षक अवधेश मिश्रा, एसआई कन्हैयालाल पाण्डेय द्वारा डूबे हुए व्यक्ति की गोताखोरों व महाजाल डलवाकर तलाश की जा रही है।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular