Homeबुन्देलखण्ड दस्तकज्ञानवापी से उठते धुआं को ले पीस कमेटी की बैठक संपन्न रामपुरा...

ज्ञानवापी से उठते धुआं को ले पीस कमेटी की बैठक संपन्न रामपुरा क्षेत्र सर्वधर्म सद्भाव की बने मिसाल : तहसीलदार

ज्ञानवापी से उठते धुआं को ले पीस कमेटी की बैठक संपन्न
रामपुरा क्षेत्र सर्वधर्म सद्भाव की बने मिसाल : तहसीलदार

रामपुरा (जालौन ) थाना रामपुरा में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई जिसमें सभी समुदाय के धर्मगुरु व क्षेत्रीय प्रतिष्ठित लोगों ने बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद मंदिर के विवाद का क्षेत्र में प्रभाव न पडने देने का संकल्प लिया गया l
तहसीलदार माधौगढ़ सुशील कुमार एवं थानाध्यक्ष रामपुरा कमलेश कुमार ने रामपुरा क्षेत्र के अनेक ग्राम प्रधान, समाजसेवियों , राजनीतिक कार्यकर्ताओं सभी धर्मो के धर्मगुरुओं को संबोधित करते हुए कहा कि बनारस में ज्ञानवापी मस्जिद से मंदिर-मस्जिद विवाद का धुआं रामपुरा क्षेत्र को प्रभावित ना करें , यह मामला देश की सबसे बडी न्यायालय में विचाराधीन है वहां जो निर्णय होगा उसका प्रभाव यहां की शांति व सद्भावना पर नही पडना चाहिए,  इस प्रकरण से संबंधित दोनों पक्ष (वादी- प्रतिवादी) पालन करेंगे लेकिन हम सबको पीढ़ी दर पीढ़ी यही रहना है l समाज के सभी वर्ग प्रेम एवं सद्भावना से रहकर ही सुख व समृद्धि प्राप्त कर सकते हैं l युवा वर्ग के लोग सोशल मीडिया अथवा सार्वजनिक बातचीत में एक दूसरे के प्रति अनावश्यक टीका टिप्पणी से बचें ताकि समाज का माहौल विषाक्त ना हो सके l कुछ मस्जिदों एवं मंदिरों पर अभी भी तेज आवाज करते हुए लाउडस्पीकर लगे हैं वह शीघ्र उतार दिए जाएं ताकि लोगों को परेशानी ना हो व धर्मगुरु उत्तेजक तकरीरें अथवा भाषण बाजी से बचें l
इस अवसर पर रामपुरा व्यापार मंडल अध्यक्ष अमित पुरवार, जगम्मनपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय द्विवेदी, अनूप कुमार झा पूर्व प्रधान, हाजी शब्बीर अली जगम्मनपुर, निखिल तिवारी, संतोष प्रजापत, बृह्मप्रकाश वर्मा, प्रदीप गौरव प्रधान टीहर, सौरव सिंह प्रधान जायघा, नौशाद अहमद जाजेपुरा, रामअवतार पुजारी, अनुज शर्मा ,सौरभ कुमार, शिवकुमार सिंह गौर, जगमोहन सिंह, मनोज दीक्षित, दिनेश मिश्रा, अनवर खां, मौलाना अब्दुल्लाह, मानसिंह मुखिया, भगवान सिंह प्रधान सिलउआ, राजेंद्र बाबू राठौर रामपुरा आदि लगभग आधा सैकड़ा क्षेत्रीय सभ्रांत लोग मौजूद थे l

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular