समस्या के समाधान के प्रति हीलाहवाली न करें अधिकारी- डीएम

0
50

समस्या के समाधान के प्रति हीलाहवाली न करें अधिकारी- डीएम


– समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

चित्रकूट ब्यूरो: जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल तथा पुलिस अधीक्षक अतुल शमार् की उपस्थिति में शनिवार को तहसील सभागार राजापुर में संपूणर् समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में कुल 172 समस्याएं प्राप्त हुई। जिसमें से 19 समस्याओं का मौके पर निस्तारण कराया गया। अधिकारियों ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को समय से समस्या निस्तारण करने के निदेर्श दिए।
समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निदेर्श दिए कि जो समस्याएं प्राप्त हो, उनका निस्तारण गुणवत्तापूणर् किया जाए क्योंकि निस्तारण के संबंध में शासन स्तर से संबंधित समस्याग्रस्त व्यक्ति से फीडबैक लिया जा रहा है। कहा कि समस्या का जो भी निस्तारण करें उसके संबंध में संबंधित समस्याग्रस्त व्यक्ति को भी अवगत कराया जाए। कहा कि कोई भी भूमि संबंधी मामले लंबित नहीं रहना चाहिए। कहा कि भूमि संबंधित मामलों में जो पैमाइश की व्यवस्था है, उसी के अनुसार कराएं। अविवादित वरासत में सभी की वरासत दजर् करके खतौनी दी जाए। संबंधित लेखपाल तथा कानूनगो अपने क्षेत्रों में जाकर जिन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है, उनके परिवार के व्यक्तियों के नाम वरासत करके खतौनी में दजर् करके दें। कहा कि सबसे ज्यादा समस्याएं राजस्व विभाग में भूमि की पैमाइश की है। उन्होंने राजस्व व पुलिस के अधिकारियों को निदेर्श दिए कि जो भूमि संबंधी मामले प्राप्त हो रहे हैं, उसमें राजस्व पुलिस की टीम को मौके पर भेजकर गुणवत्तापूणर् निस्तारण कराए। डीएम ने खंड विकास अधिकारियों से कहा कि पेंशन योजनाओं के लाभाथिर्यों, जिनका आधार प्रमाणीकरण नहीं हुआ है, उनका आधार प्रमाणीकरण करा दें ताकि उन्हें पेंशन प्राप्त हो सके। जिन लाभाथिर्यों का आधार प्रमाणीकरण हो चुका है, उनकी पेंशन शासन द्वारा उनके खातों पर भेज दी गई है। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निदेर्श दिए कि निराश्रित गोवंशो को गौशालाओं पर संरक्षित कराएं तथा इसमें हीला-हवाली नहीं होनी चाहिए। जिला पूतिर् अधिकारी से कहा कि उचित दर विक्रेताओं के माध्यम से अंत्योदय काडर् धारकों के आयुष्मान काडर् बनवाए जाएं। उप निदेशक कृषि से कहा कि किसान सम्मान निधि के जो नए आवेदन पत्र तथा जिन किसानों के ई-केवाईसी नहीं हुई है, उनको तत्काल कराएं। इस दौरान डीएम ने किसानों को बीज किट भी बांटी।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी राजापुर प्रमोद कुमार झा, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजापुर एस पी सोनकर, तहसीलदार कवीर् संजय अग्रहरी, जिला विकास अधिकारी आर के त्रिपाठी, परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय, जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसीराम, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लवप्रकाश यादव सहित सम्बंधित जिला स्तरीय अधिकारी व कमर्चारी मौजूद रहे।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक
#जिलाधिकारीजालौन #जिलाअधिकारीचित्रकूट
#dmjalaun #dmchitrkut