ब्लाक प्रमुख ने बढ़ाया होनहार छात्रों का हौसला – संकुल स्तरीय शैक्षिक गोष्ठी संपन्न पहाड़ी, चित्रकूट: प्राथमिक विद्यालय देवल में

0
71

ब्लाक प्रमुख ने बढ़ाया होनहार छात्रों का हौसला
– संकुल स्तरीय शैक्षिक गोष्ठी संपन्न

पहाड़ी, चित्रकूट: प्राथमिक विद्यालय देवल में

मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान, निःशुल्क टी-शटर् वितरण एवं संकुल स्तरीय शैक्षिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कायर्क्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख पहाड़ी सुशील द्विवेदी एवं विशिष्ट अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार पांडेय रहे। कायर्क्रम के संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी पहाड़ी मिथिलेश कुमार एवं आयोजक प्राथमिक विद्यालय देवल रहा।
कायर्क्रम में ब्लाक प्रमुख पहाड़ी सुशील द्विवेदी ने कहा कि वाकई प्राथमिक विद्यालय देवल बहुत अच्छा विद्यालय है। यहां की सुविधाएं देखकर लग रहा है। यह कोई कॉन्वेंट विद्यालय है। कहा कि वह कोशिश करेंगे कि ब्लॉक के बाकी विद्यालयों को भी प्राथमिक विद्यालय देवल जैसे बनाए जाए। शिक्षा के क्षेत्र व विकास के क्षेत्र में हमेशा भी अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया। खण्ड शिक्षा अधिकारी पहाड़ी मिथिलेश कुमार ने कहा कि शिक्षक मंत्रालय भारत सरकार द्वारा तीन साल से लेकर नौ साल के बच्चों के लिए निपुण भारत मिशन लक्ष्य का निधार्रण किया गया है। जिसमें कक्षा एक से तीन तक के बच्चों को लक्ष्य के अनुसार निपुण करने का लक्ष्य रखा गया है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडेय ने कहा कि आज समय बदल गया है, उसी के अनुसार सभी लोगों को कायर् करना है टीम भावना के साथ मिलकर सभी लोग अपने-अपने विद्यालयों को आदशर् विद्यालय बनाएं। रामभूषण पांडेय प्रधानाध्यापक देवल ने कहा कि वतर्मान में विद्यालय मे छात्र संख्या 196 है। वही 19 अवस्थापना सुविधाओं में से 18 अवस्थापना सुविधाओं से विद्यालय संतृप्त है। वही स्माटर् क्लास 3 कक्षा कक्षों में संचालित है। विद्यालय मे भौतिक परिवेश के साथ-साथ शिक्षा के स्तरों पर भी सुधार हो रहा है। जिस कारण विद्यालय में विगत 5 वषोंर् में लगातार नामांकन मे वृद्धि हुई है। इस दौरान मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा वृक्षारोपण किया गया एवं स्कूल की टापर छात्रा श्रद्धा देवी को प्रमाण पत्र, धनराशि देकर प्रोत्साहन किया गया। साथ ही ऋषभ और सुमन देवी को भी अनुशासन एवं अच्छी उपस्थिति के लिए प्रमाण पत्र दिए गए। इस दौरान विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को टीशटर् का भी वितरण किया गया। कायर्क्रम का संचालन शिक्षक अशोक त्रिपाठी ने किया।
इस मौके पर संकुल प्रभारी प्रभु दयाल एआरपी पुष्पेन्द सिंह, शिवप्रेम याज्ञिक, कमलेश परिहार, कन्धई प्रसाद, प्रमोद शुक्ला, गोविंद सिंह, राजेश कुमार पाल, राजेश कुमार, राजकुमारी, सवर्जीत सिंह, रामप्यारे विश्वकमार्, धमेंर्द्र सिंह, विवेक श्रीवास्तव, जय सिंह, जुगल किशोर त्रिपाठी, गिरजा देवी, अमजद शेख, सत्यम शुक्ला, देवेंद्र सिंह, कमलेश कुमार कुशवाहा, शिवानंद त्रिपाठी, राजनारायण, सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक
#जिलाधिकारीजालौन #जिलाअधिकारीचित्रकूट
#dmjalaun #dmchitrkut