Homeजालौनव्यापारियों ने किया व्यापार मण्डल का गठन

व्यापारियों ने किया व्यापार मण्डल का गठन

व्यापारियों ने किया व्यापार मण्डल का गठन।।

रामपुरा (जालौन) 19 अगस्त। जनपद जालौन सबसे आखरी व जनपद इटावा के बॉर्डर से सटे पंचनद के तठस्थ
इलाके में बसे ग्राम पंचायत जगम्मनपुर उस इलाके के व्यापार के लिहाज से पुराने बाजारों में सुमार रहा हैं। शनिवार
को उत्तर प्रदेश उद्दोग व्यापार मण्डल की जिला कार्यकारिणी के सदस्यों व जिला अध्यक्ष संतोष गुप्ता ने जगम्मनपुर
पहुँचकर कस्वे के व्यापारी वर्ग के साथ पंडित श्रवण कुमार महा विद्यालय के सभागार में बैठकर जगम्मनपुर के
व्यापार मण्डल का गठन किया। कस्वे के व्यापारियों ने संदीप गुप्ता को जगम्मनपुर व्यापार मण्डल का अध्यक्ष मनोनीत
किया। जिला व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता ने कहा कि व्यापार मण्डल का गठन इस लिये जरूरी हैं कि
निकट भविष्य में किसी छोटे व बड़े व्यापारी का किसी भी प्रकार से शोषण न हो सके। किसी भी दुकानदार के
साथ कोई भी घटना घटने पर उसकी मदद के लिए व्यापार मण्डल के सदस्यों को सबसे पहले मदद के लिए तैयार
रहना होगा। किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न फिर चाहे वो किसी व्यक्ति विशेष द्वारा अथवा सरकारी महकमे द्वारा
बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। व्यापार मंडल के सदस्य यह भी सुनिश्चित करें कि व्यापारियों में आपसी मतभेदों को
विराम दिया जाना अति आवश्यक है। संगठन की एकता ही हमारी मजबूती हैं। जगम्मनपुर व्यापार मण्डल के
मनोनित सदस्यों में आपसी सहमति से अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संदीप गुप्ता को दी गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular