अपर पुलिस अधीक्षक ने किया हिंदी दैनिक समाचार पत्र ग्रामीण सुबह कालपी कार्यालय का उद्घाटन

0
61

अपर पुलिस अधीक्षक ने किया हिंदी दैनिक समाचार पत्र ग्रामीण सुबह कालपी कार्यालय का उद्घाटन।

रिपोर्ट सौरभ कुमार

उरई जालौन नगर कालपी के मुहल्ला हरी गंज में हिंदी दैनिक समाचार पत्र ग्रामीण सुबह के कार्यालय का उद्घाटन अपर पुलिस अधीक्षक जालौन आसीम चौधरी ने फीता काटकर किया।
बताते चलें कि ग्रामीण सुबह समाचार पत्र जनपद मुख्यालय उरई से प्रकाशित होता है जिसके प्रकाशक महान शिक्षाविद वरिष्ठ पत्रकार पंडित श्रवण कुमार द्विवेदी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रांतीय उपाध्यक्ष हैं। बहुत ही कम समय में ग्रामीण सुबह अखबार नें लोगों के दिलों में अपना स्थान बना लिया है उक्त समाचार पत्र मैं जनपद औरैया महोबा हमीरपुर झांसी और जालौन के समाचार प्रमुख रूप से छापे जाते हैं । छोटे से गांव से लेकर शहर तक की हर छोटी-बड़ी खबर के लिए ग्रामीण सुबह अखबार में प्रमुखता से महत्व दिया जाता है ।खासकर गांव की और ग्रामीणों की समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचाने के लिए ग्रामीण सुबह अखबार अग्रणी भूमिका निभा रहा है अखबार के अधिकांश संवाददाता गांवों से हैं। जिसके चलते दूर दराज के गांवों मजरों तक की खबर उच्चाधिकारियों जन प्रतिनिधियों तक पहुंच रही है ‌। ग्रामीण सुब के प्रमुख संवाददाता नसीम सिद्दिकी ने बताया के ग्रामीण सुबह अखबार की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है 2021से शुरू हुए उक्त अखबार 4पन्नों से शुरू हुआ थि जो अब 8 पन्नों का हो गए हैं। जिसमें खेलकूद, मनोरंजन देश विदेश की खबरें भी प्रकाशित होने लगी है। खासकर गांव में उक्त अखबार की मांग बढ़ती जा रही है वरिष्ठ पत्रकार सालिगराम पाण्डेय जिला अध्यक्ष ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सहयोग से अखबार ग्रामीण सुबह दिन प्रतिदिन अपनी लोकप्रियता की ऊंचाइयों को छू रहा है।सभी आधुनिक सुविधाओं से पूर्ण ग्रामीण सुबह के नगर कालपी स्थिति कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर समाचार पत्र के स्थानीय संवाददाता सोनू बाबा, अनुराग पंडित,सुरेन्द्र राठौर ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त कियाा।