क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ ने चिकित्सक के रूप में कर्तव्य व धर्म का किया पालन

0
85

जिला संवाददाता सौरभ कुमार की रिपोर्ट

रामपुरा जगम्मनपुर , जालौन। रामपुरा क्षेत्र में बाढ़ की विभीषिका से जूझते ग्रामीणों की मदद करने को शासन प्रशासन कोई कोरकसर नहीं छोड़ रहा । क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ अपने पद के दायित्व बखूबी निर्वाहन करते हुए अपने अंदर मौजूद चिकित्सक नहीं रोक पाए और उन्होने नदिया पार के गांव में चिकित्सक की टीम के साथ बीमार ग्रामीणों का परीक्षण करके उन्हें समुचित इलाज दे भविष्य में बीमार होने से बचने के लिए सावधानियां बरतने की सलाह दी।
रामपुरा के नदिया पार इलाका को प्रतिवर्ष आने बाली बाढ़ से विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है । आर्थिक क्षति के साथ साथ बाढ़ के पानी के उतरते ही बीमारियों के फैलने का जो सिलसिला प्रारंभ होता है उससे बहुत बड़ा संकट उत्पन्न हो जाता है। आज क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ डॉ देवेंद्र कुमार, एसडीआरएफ टीम एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा की चिकित्सकीय टीम के साथ नव प्रसूता मां एवं उसके नवजात शिशु को लेकर मोटरबोट द्वारा निनावली जागीर पहुंचे व गांव के लोगों को सुरक्षित एवं बेफिक्र होने के लिए आश्वस्त करते हुए चिकित्सा शिविर का आयोजन किया । पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉक्टर देवेंद्र कुमार ने स्वयं बीमार लोगों का चिकित्सकीय परीक्षण कर उन्हें समुचित उपचार वह बीमारी से बचने हेतु सावधानियां बरतने की सलाह देकर पुलिस अधिकारी होने एवं चिकित्सक (एमबीबीएस) के संयुक्त कर्तव्य का पालन किया। इस अवसर पर आपके साथ थानाध्यक्ष रामपुरा राजीवकुमार वैस भी मौजूद थे।