चेहलुम्म व नवरात्रि को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न।

0
151

चेहलुम्म व नवरात्रि को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न।


रामपुरा जालौन:- नवरात्रि व चेहलुम्म को लेकर रविवार को रामपुरा थाना में पीस कमेटी की बैठक हई। बैठक में दोनों समुदाय के लोग मौजूद रहे। इसकी अध्यक्षता सुशील पराशर के द्वारा की गई। दोनों पर्वों को शांतिपूर्वक मनाने के बारे में लोगों से सुझाव लिए गए।पीस कमेटी को संबोधित करते हुए सुशील पराशर ने कहा कि त्यौहार आपसी भाई चारे का होता है। इसे मिल जुलकर मनाएं। अगर किसी प्रकार की कोई समस्या होती है तो मिलकर उसका हल निकाले। अगर उसके बाद भी कोई दिक्कत आती है तो तत्काल थाने में अवगत कराए एवम त्यौहार को मनाते समय कानूनी व्यस्था का भी ध्यान रखें। अगर कोई आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की तो कार्रवाई की जाएगी। संदिग्ध लोगों पर पुलिस की पैनी नजर है। त्यौहार के पहले किसी प्रकार की समस्या कहीं आती है तो तुरंत इसकी सूचना दें उसे हर हाल में हल कराया जाएगा। सुशील पराशर ने नगर की जनता शांति पूर्वक त्योहार मनाने की अपील की है।उक्त मौके पर सुशील पराशर के साथ शिव कुमार गौर,प्रधान बहराई रमेश,प्रधान रामपुरा देहात ओमप्रकाश,प्रधान छौना सुरेंद्र राठौर के साथ क्षेत्र गणमान्य के व्यक्ति मौजूद रहे।