पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष 2022 के अवसर पर जनपद स्तरीय जूनियर कबडडी (बालक) एवं वालीबाल (बालक एवं बालिका) नकद पुरुस्कार प्रतियोगिता का आयोजन।
उरई (जालौन) दिनांक 27 दिसम्बर 2022 प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी सुरेश बौनकर ने बताया कि खेल निदेशालय, उ0प्र0 लखनऊ के वर्ष 2022-23 के निर्धारित कार्यक्रमानुसार जिला खेल कार्यालय, उरई के तत्वाधान में पं० दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष 2022 के अवसर पर जनपद स्तरीय जूनियर कबड्डी (बालक) एवं वालीबाल (बालक एवं बालिका) नकद पुरुस्कार प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 29 एवं 30 दिसम्बर 2022 को प्रातः 11:00 बजे से इन्दिरा स्टेडियम उरई में किया जा रहा है। जिसमे 18 वर्ष आयुवर्ग के बालक एवं बालिका टीम प्रतिभाग कर सकती है। प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु कबड्डी एवं वालीबाल की टीम में 12 खिलाड़ी + 01 टीम मैनेजर कुल 13 सदस्य संख्या निर्धारित है, जिसमें खिलाडियों की आयु 01-07-2022 को 18 वर्ष से कम हो, भाग लेने के पात्र होगे। पुरूस्कार की नगद धनराशि क्रमशः रू0 500/- एवं रू0 400/- प्रति खिलाड़ी को आर०टी०जी०एस के माध्यम से (विजेता एवं उपविजेता टीम खिलाड़ी) के खाते में सीधे जमा की जायेगी, जिस हेतु बालक एवं बालिकाओं को अपना जन्मतिथि का प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति खाता संख्या एवं आईएफएससी कोड सहित टीम सूची कार्यालय रूपपत्र पर उपलब्ध कराना अनिवार्य है प्रतियोगिता में टीम की प्रविष्टि निःशुल्क है विजेता एवं उपविजेता टीम को प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे। अतः समस्त स्थानीय विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से अनुरोध है कि कृपया अपने विद्यालय के 18 वर्ष से कम आयु के बालक एवं बालिकाओं की टीम प्रविष्टि दिनांक 28 दिसम्बर 2022 की सांय तक मुकेश भारतीय जीवन रक्षक उरई को खेलवार पृथक पृथक रूप से उपलब्ध कराकर उक्त प्रतियोगिताओं में टीम समय से प्रतिभाग करने हेतु भेजने का कष्ट करे। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय कार्यदिवस में सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।