” बलिदानी ” इस नारे से युवाओं में जोश जगाया था ।

0
71

” बलिदानी ” इस नारे से युवाओं में
जोश जगाया था ।

जय हिन्द तुम मुझे खून दो…….
.मैं तुम्हें आजादी दूंगा ।।

” बलिदानी ” इस नारे से युवाओं में
जोश जगाया था ।
मातृभूमि की आजादी के लिए
रक्त अभिषेक से भी न ,
अपना कदम पीछे हटाया ।।
मातृभूमि पर वालीदानी यहां,
सर्वस्व न्यौछावर करने से नही डरते !
आजादी अभिव्यक्ति कि यहां हर पल
स्वतंत्रता ही एक संग्राम है ।।
अपनी आजादी की खातिर
बलिदानी सुभाष जी ने जब
अंग्रेजों को हर जवाब में,
ईट से पत्थर दे डाला
महात्मा गांधी भी चकित रहे
सुभाष ने अपने अंदाज में
कुछ बेहतर ही कह डाला
जोश जुनून जगाया
भारत के वीर कुमारों में
आजाद हिंद फौज संगठित कर
क्रांतिकारी वीर सपूतों का
देश की माटी से किया तिलक
इसी को चंदन , इसी को केसर कह डाला ।।

©® आशी प्रतिभा दुबे (स्वतंत्र लेखिका)
ग्वालियर , मध्य प्रदेश
भारत

बुन्देलखण्ड दस्तक #NewsUpdate #bundelkhandnews #SubhashChandraBoseJayanti
अमन नारायण अवस्थी