जनपद-राजापुर चित्रकूट  प्रदेश में कोविड -19 (कोरोना वायरस) की रोकथाम के उद्देश्य से उ० प्र० सरकार ने जो जहाँ यात्री है वहीं अस्थाई आश्रय गृह बनाकर उनकी समुचित व्यवस्था के निर्देश जारी किए हैं। इसी क्रम में राजापुर तहसील के उपजिलाधिजारी राहुल कश्यप विश्वकर्मा , तहसीलदार प्रमेश कुमार श्रीवास्तव , नायब तहसीलदार पुष्पेन्द्र सिंह गौतम , क्षेत्राधिकारी इश्तिहाक अहमद , प्रभारी निरीक्षक गुलाब त्रिपाठी ने तुलसी इण्टर कॉलेज को अस्थाई आश्रय गृह बनाकर अन्य प्राँतों से आए हुए अलग – अलग गाँव से 75 मजदूरों को रोककर ठहराया गया है जिनके खानपान तथा मेडिकल की समुचित व्यवस्थाएँ करने के लिए राजस्व निरीक्षक रामदुलारे को आश्रय गृह का प्रभारी बनाया गया है।
वहीं दीनदयाल राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय सरधुआ को भी आश्रय गृह बनाया गया है तथा इसकी जिम्मेदारी राजस्व निरीक्षक जितेन्द्र सिंह को सौंपा गया है तथा कई समाजसेवी संगठन भी इस दैवीय आपदा में भारी सहयोग दे रहे हैं।
उपजिलाधिकारी राहुल कश्यप विश्वकर्मा ने बताया कि आश्रय गृह में ठहरे लोगों को बराबर खानपान व मेडिकल की व्यवस्था देखी जा रही है जो कई टीमें स्वास्थ्य सेवाओं पर काम कर रही हैं। तुलसी इण्टर कॉलेज में सुरक्षा के कड़े इन्तजाम किए गए हैं।