इंदौर में कोरोना से चौथी मौत, वृद्धा ने दम तोड़ा, प्रदेश में कुल 7 मौतें, पथराव वालों पर होंगी कार्रवाई

0
306

इंदौर:- इंदौर में कोरोना से चौथी मौत हो गई। एक वृद्धा ने दम तोड़ दिया। इस तरह प्रदेश में कुल 7 मौतें हो चुकी है। इस बीच कल टाटपट्टी बाखल में पथराव वालों पर कार्रवाई की तैयारी है।ब
बताते हैं कि कोरोना वायरस की चपेट में आई एक और महिला ने दम तोड़ दिया।

65 वर्षीय यह बुजुर्ग महिला इंदौर के एमआर टीबी अस्पताल में भर्ती थी। इसे मिलाकर अब तक इंदौर में कोरोना वायरस के चलते 4 लोगों की मौत, मध्यप्रदेश में 7 मरीजों की मौत हुई है जिसमे 2 उज्जैन की व एक खरगोन जिले की है।

टाट पट्टी बाखल की घटना पर सख्ती

इधर कंल की टाट पट्टी बाखल की घटना पर जिला प्रशासन कड़ी कार्यवाही कर रहा है। दोषियों की विभिन्न माध्यमों से पहचान की जा रही है। इनके ख़िलाफ़ एफआईआर करते हुए गिरफ़्तारी सुनिश्चित की जाएगी। चिकित्सा दल को पर्याप्त पुलिस सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। गिरफ़्तारी के आंकड़ों की जानकारी थोड़ी देर में प्राप्त हो जाएगी।