विराज ठाकुर बने गरीबों के लिए मसीहा

0
295

जौनपुर 1 कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के इस आपदा के समय में जिलाध्यक्ष जनसत्ता दल लोकतांत्रिक जौनपुर गरीबों एवं असहाय लोगों कि निरंतर सेवा एवं मदद कर रहे हैं वह और उनके सहयोगी लगातार इन लोगों को भोजन राशन वितरण करवा रहे हैं


ऐसे विषम परिस्थितियों में जहां 9 जनप्रतिनिधियों के होते हुए कोई क्षेत्र में नहीं दिख रहा लोग अपने अपने सरकारी निधि से दान करके वाहवाही लूट रहे हैं
विडंबना यह है कि इन लोगों ने कहीं भी मास्क एवं सैनिटाइजर वितरण नहीं किया ना कोई जागरूकता अभियान चलाया वहीं पर ऐसे समाजसेवी खुलकर सामने आए और पिछले 10 दिनों से अनवरत झुग्गी झोपड़ियों में जा जाकर गरीब लोगों को भोजन करा रहे हैं एवं उनको इस महामारी से बचने के उपाय एवं इसके प्रति जागरूक कर रहे हैं इस कार्य में उन्होंने खुलकर कहा कि भोजन वितरण करते समय किसी तरह का वीडियो नहीं बनाया जाएगा जिससे लोग अपने आप को अपमानित ना महसूस करें या किसी तरह की लोग झिझक ना महसूस करें उन्होंने पचहटिया ,रामघाट, सिपाह, चौकिया धाम ,भंडारी स्टेशन, राजा साहेब पोखरा इत्यादि जगहों पर भोजन एवं राशन वितरण किया इस कार्य में उनके सहयोगी धर्मेंद्र यादव विधानसभा अध्यक्ष ,पवन राय सदर उपाध्यक्ष, ग्राम प्रधान जिलाउपाध्यक्ष मुलेन्दर बिंद, मीडिया प्रभारी राहुल सिंह ने सहयोग किया।