बैंक के खुलने से पहले सूर्योदय से स्वयं ही लोग लम्बी लाइन लगाकर बैंक खुलने का करते हैं इंतजार

0
221

खाते से पेंशन का पैसा निकालने के लिए महिलाओं व पुरुषों की जुटी भारी भीड़,चिलचिलाती धूप में लगी लंबी लाइन

रोहनिया- लाक डाउन के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब असहाय लोगों के सामने आए खाने पीने के लिए व बिकट संकट की घड़ी में खाने पीने के लिए चिंतित लोगों ने मोहनसराय चौराहा अदलपुरा रोड स्थित काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक शनिवार तथा रविवार को बंद होने की वजह से सोमवार को खुलने के पहले से सुबह 6 बजे से ही विधवा पेंशन , दिव्यांग पेंशन,वृद्धा पेंशन, जनधन खाते में आये हुए पैसा निकालने के लिए बैंक पर सूर्योदय के पहले से ही मनरेगा के मजदूरो के साथ-साथ महिलाओं तथा पुरुषों का भारी संख्या में आए हुए लोगों ने अपने आप कतार बद्ध होकर लंबी लाइन लगाकर बैंक खुलने का इंतजार करते हैं। शाखा प्रबंधक दीपिका चौबे ने बताया कि विगत दो दिन शनिवार तथा रविवार को बैंक बंद रहने की वजह से लोगों की भीड़ ज्यादा की संख्या में इकट्ठा हो गये है। सुबह 10 बजे बैंक खुलने के उपरांत में बैंक पर लगे भारी भीड़ लगने की सूचना पर मोहनसराय चौकी इंचार्ज गौरव पांडेय बैंक पर पहुंचकर सभी लोगों को 3 फुट की दूरी पर क्रमबद्ध महिलाओं तथा पुरुषों को अलग-अलग लाइन लगवा कर सुचारू रूप से लोगों के खाते से पैसा की निकासी कराया गया। महिलाओं को लाइन में लगाने के लिए तथा उनकी सहायता के लिए महिला पुलिस भी लगाया गया था।

मोहनसराय स्थित काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक के सामने सूर्योदय के पहले से ही बैंक खुलने के इंतजार में लाइन लगाकर बैठे लोग।मोहनसराय स्थित बैंक पर वृद्धा पेंशन के लिए पहुंची घनपालपुर निवासी रमदस्सी देवी 80 वर्षीयमोहनसराय स्थित बैंक पर वृद्धा पेंशन के लिए पहुंचा टूटे पैर में हुए प्लास्टर के साथ भदवर निवासी कुट्टर हरिजन 85 वर्षीय

[corona country=”India” title=”भारत” style=”2″ label_confirmed=”Confirmed” label_deaths=”Deaths” label_recovered=”Recovered”]