चोलापुर। क्षेत्र के भैठोली गांव के सामने गाजीपुर से सोनभद्र जा रहे एक कार अचानक पेड़ में टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें ड्राइवर घायल हो गया। जानकारी के अनुसार गाजीपुर से सोनभद्र जा रही कार शुक्रवार की भोर में चोलापुर क्षेत्र के भैठोली गांव के सामने अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।
जिसमें सोनभद्र जिले के कोकोरी गांव निवासी ड्राइवर शहंशाह उम्र 23 वर्ष पुत्र जब्बाल गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों सहित पुलिस कर्मियों ने घायल को वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। जहां पर उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।