एडीएम, एएसपी ने किया रामपुरा क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण

0
212

रामपुरा (जालौन):- जिले से आये एएसपी अवधेश कुमार व एडीएम प्रविल कुमार द्वारा आज दोपहर के समय कस्वे के क्वारन्टीन सेंटर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।

नगर के अंदर समरसिंह इण्टर कॉलेज में बना क्वारन्टीन सेंटर का एडीएम व एएसपी द्वारा निरीक्षण किया गया। दोनों अधिकारियों ने क्वारन्टीन सेंटर में रह रहे लोगो की संख्या की जानकारी माँगी। साथ ही खाने की व्यवस्था, साफसफाई इत्यादि के बारे में जानकारी ली। आदर्श नगर पंचायत चेयरमैन ने बताया कि रामपुरा क्वारन्टीन सेंटर में प्रतिदिन 100 से 150 के बीच लोग आ रहे हैं। जिनको यहाँ क्वारन्टीन किया जा रहा हैं।

रामपुरा क्षेत्र के लोगों को भी यहाँ क्वारन्टीन किया जा रहा हैं। जिसके बाद संबंधित गाँव के लोगो को उस गाँव के क्वारन्टीन सेंटर में भेजा जा रहा हैं। नगर के क्वारन्टीन सेंटर में महाराष्ट्र, गुजरात, अहमदाबाद, दिल्ली आदि जैसे महानगरों से लोगो का आना जारी हैं।

जिसको देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किये गये हैं। प्रत्येक व्यक्ति को साबुन व सोसालडिस्टेंस को मद्देनजर रखते हुए एक दूसरे से दूर दूर रखा जा रहा है। क्वारन्टीन सेंटर में लगे सफाई कर्मियों को सुरक्षा किट भी उपलब्ध कराई गई हैं। जिसमे हाथों के दस्ताने, मास्क आदि हैं। क्वारन्टीन में रहने वालों को भी मास्क दिए गये हैं।

रहने वाले लोगो को सुबह 9 बजे चाय व नास्ता, दोपहर 12 बजे व शाम 7 बजे भोजन दिया जा रहा हैं। क्वारन्टीन सेंटर में आने वाले छोटे छोटे बच्चों को दूध भी उपलब्ध कराया जा रहा हैं। क्वारन्टीन में आने व जाने वाले लोगो के लिए रजिस्टर भी लेखपाल द्वारा मेन्टेन कराया जा रहा हैं।

इस मौके पर एडीएम प्रविल कुमार, एएसपी अवधेश कुमार, एसडीएम माधौगढ़ सालकराम, सीओ संजय कुमार, चेयरमैन शैलेन्द्र सिंह, ईओ रजीव कुमार, लेखपाल कुँवर सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक आर के सिंह आदि सहित क्वारन्टीन सेंटर के कर्मचारी मौजूद रहे।

क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण करते एडीएम व एएसपी।