Homeवाराणसी11 पाठ्यक्रमों की प्रवेश सूची जारी, शुल्क जमा करने के लिए तीन...

11 पाठ्यक्रमों की प्रवेश सूची जारी, शुल्क जमा करने के लिए तीन दिन का मौका

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने मंगलवार को 11 और पाठ्यक्रमों प्रवेश सूची जारी की है। अनारक्षित (सामान्य) सीटों पर चयनित अभ्यर्थियों को आनलाइन शुल्क जमा करने की सूचना भी एसएमएस से भेज दी गई है। अभ्यर्थियों को तीन दिनों के भीतर गेटवे के माध्यम से शुल्क जमा करना होगा।

तीन दिनों के भीतर शुल्क न जमा करने पर उनकी दावेदारी निरस्त कर दी जाएगी। इसके स्थान पर मेरिट के क्रम में दूसरे अभ्यर्थियों को शुल्क जमा करने का मौका दे दिया जाएगा। कुलसचिव डा. एसएल मौर्य ने बताया कि शुल्क जमा के तीन दिनों के भीतर अभ्यर्थियों को शुल्क रसीद व समस्त शैक्षणिक मूल अभिलेखों व उसकी दो-दो छायाप्रति के साथ संबंधित विभाग के संपर्क करना होगा।

मूल अभिलेखों का भौतिक सत्यापन कराने के बाद ही अभ्यर्थियों को स्थायी प्रवेश मिलेगा। इससे पहले दस पाठ्यक्रमों की प्रवेश सूची जारी की गई थी। इस प्रकार अब तक 21 पाठ्यक्रमों की प्रवेश सूची जारी की जा चुकी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular