Homeबुंदेलखंडराजापुर कस्बे की सभी सरकारी शराब की दुकानों को किया गया सील

राजापुर कस्बे की सभी सरकारी शराब की दुकानों को किया गया सील

राजापुर चित्रकूट:- कोविड -19 (कोरोना वायरस) के प्रथम दिन 22 मार्च को लॉकडाउन होते ही उ०प्र० सरकार के द्वारा पूरे प्रदेश की शराब की सरकारी दुकानें बन्द करने के निर्देश जारी किए गए थे तथा कोरोना महामारी के द्वितीय चरण के छठवें दिन आबकारी विभाग , प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस की संयुक्त टीम ने राजापुर कस्बे की पाँच दुकानें सील कर दी गई हैं।


बताते चलें कि कस्बे में दो देशी शराब की दुकानें , दो वियर शॉप , व एक अंग्रेजी शराब की दुकान उपजिलाधिकारी राहुल कश्यप विश्वकर्मा , क्षेत्राधिकारी इश्तिहाक अहमद , आबकारी निरीक्षक अर्पणा द्विवेदी व प्रभारी निरीक्षक गुलाब त्रिपाठी के द्वारा दुकानें सील कर दी गई हैं।
उपजिलाधिकारी राहुल कश्यप विश्वकर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के समय शराब बिक्री पर पूर्ण प्रतिबन्ध शासन के द्वारा लगाया गया है। जैसे निरोधात्मक कार्रवाई की जाती है कि कोई आपस में लड़ाई – झगड़ा न करे इसी प्रकार शराब की दुकानों को सील कर दिया गया है कि कोई भी ठेकेदार चोरी – छिपे शराब न बेंच पाए।

अन्नू मिश्रा
चित्रकूट
9628113833

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular