डीलर द्वारा रासन नहीं दिये जाने पर उपभोगताओं ने किया हंगामा

संग्रामपुर(पूर्वी चम्पारण)प्रखण्ड क्षेत्र के भटवलिया पंचायत के जनवितरण प्रणाली दुकानदार बच्चा बैठा द्वारा उपभोगताओं को राशन नहीं दिये जाने पर उपभोगताओं ने असन्तोष जाहीर करते हुये सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए राशन लेने हेतु आवाज उठाई।मौके पर पहुच कर समाजसेवी सत्येन्द्र कुमार मिश्र ने आक्रोशित ग्रामीणों को शांत करते हुये अंचलाधिकारी संग्रामपुर से ऑनलाइन बात कर लाभुकों को तत्काल राशन देने की मांग की।

अंचलाधिकारी संग्रामपुर द्वारा आश्वासन दिया गया कि सूचीबद्ध उपभोगताओं को निश्चित रूप से राशन दिया जायेगा।मौके पर रामेश्वर गिरि, अभिषेक सिंह,अमित राज,रविरंजन चौरसिया,बीरेश पांडये, रामलखन गिरि, विक्रमा गिरि, चितरंजन शर्मा,कामेश्वर गिरि, अमित शर्मा,शैलेन्द्र सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे।इस बाबत अंचलाधिकारी से बात किये जाने पर उन्हों ने बताया कि ईश दिशा में अग्रतर करवाई हो रही है राशन से बंचित उपभोगताओं को का राशन निश्चित रूप से मिलेगा।