सफाई कर्मी के न आने से लगा गंदगी का अंबार
कुठौंद (जालौन ) विकासखंड कुठौंद की ग्राम पंचायत जमलापुर जुन्नारदार में सफाईकर्मी के द्बारा सफाई न करने की वजह से गांव की गलियां बदबू में तब्दील हो गई है।
ग्रामीण राजू शुक्ला अंशुल दुबे विनोद तिवारी कन्हैया दुबे सुनील दुबे आदि लोगों ने बताया की लोकसभा निर्वाचन के पहले से ही गांव में साफ सफाई नहीं हुई है जिससे गांव की गलियों में कीचड़ तथा जल भराव बना हुआ है गंदगी के अंबर की वजह से संक्रामक बीमारियों के भी फैलने का खतरा बढ़ गया है। सफाई कर्मियों की मनमानी के चलते समूचे विकास खंड क्षेत्र में गांव की सफाई व्यवस्था वे पटरी हो चुकी है! जिम्मेदार अफसरान इनके ऊपर अंकुश लगाने में पूरी तरह से विफल साबित हो रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है सफाई कर्मी द्वारा कोई कार्य नहीं किया जाता हैं! वह आकर विद्यालय परिसर में ही साफ सफाई करके वापस लौट जाते हैं गांव की गलियों में उनके द्वारा मुड़कर भी नहीं देखा जाता है !गांव में स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांव की दशा दैयनीय होती जा रही है।
#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi