Homeबुन्देलखण्ड दस्तकमुख्य विकास अधिकारी ने की सम्पूर्णता अभियान की शुरुआत

मुख्य विकास अधिकारी ने की सम्पूर्णता अभियान की शुरुआत

मुख्य विकास अधिकारी ने की सम्पूर्णता अभियान की शुरुआत

रामपुरा(जालौन):- विकास खंड रामपुरा में 8 जुलाई सोमवार से मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र प्रसाद श्रीवास तथा उपजिलाधिकारी/विकास खंड अधिकारी ने सम्पूर्णता अभियान की शुरुआत कर की।
फैलोशिप सिध्दार्थ चतुर्वेदी ने बताया कि आकांक्षी विकास खंड की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा जनवरी 2023 में की गई थी जिसका उद्देश्य भारत के 329 जनपदों के 500 विकास खंड़ो के कार्यक्रमों का संपूर्ण संतृप्त करना है जो विकास में पिछड़े हुए हैं। 4 जुलाई से 30 सितंबर तक 6 इंडीकेटर्स हैं जोकि 4 विभागों के हैं इन्हें 100% पूर्ण करना है इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और सामाजिक विकास को शतप्रतिशत संतृप्त करना है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र प्रसाद श्रीवास, उपजिलाधिकारी/विकास खंड अधिकारी पवन पटेल, एडीओ पंचायत भारत सिंह, एडीओ(आईएसबी) नौशाद अली,बीएमएम शाइस्ता खान, कम्प्यूटर ओपरेटर गौरव,अनिल बाबू, ओमनारायण पाल, रामवरन, केशवकांत, सचिव, आशा बहुएं, आगनबाड़ी, समूहों की महिलाएं आदि उपस्थित रहे।

#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews  #hindinewslive  #viralnews #todaynews  #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन  #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi

@everyone

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular