आज सुबह गोकुल नगर मे एमएलए सोनीपत सुरेन्द्र पवार, निखिल मदान औऱ एंटी करप्शन फोर्स ग्रुप के सहयोग से कॉलोनी को सेनिटाइज किया गया।

अमित निगम ने इस समाजसेवा मे जुटे हुए हैँ अमित निगम ने कॉलोनी को सेनिटाइज किया उसके लिये मै अमित निगम का आभार प्रकट करता हूँ साथ ही सोनीपत से विधायक सुरेंद्र पंवार एवं निखिल मदान का भी आभार प्रकट करता हूँ उन्होंने गोकुल नगर को सेनिटाइज करवाया।