Homeबुंदेलखंडसेना के जवान ने भूखे बेजुबान बंदरों व गरीबों को खिलाया खाना

सेना के जवान ने भूखे बेजुबान बंदरों व गरीबों को खिलाया खाना

सेना के जवान की एक अहम पहल


बताते चले कि जिस तरह से देश मे कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन चल रहा है लोगो को खाने पीने जैसे तमाम तरह की समस्याएं हो रही है ऐसे में एक सेना के जवान पुष्पेंद्र त्रिपाठी ( निवासी खटवारा )द्वारा चित्रकूट कामदगिरि परिक्रमा मार्ग में रह रहे असहाय निराश्रित गरीब परिवारों को एवं बेजुबान जानवर व परिक्रमा मार्ग में रह रहे बंदरों को खाना खिलाया गया । सेना के जवान पुष्पेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि लॉक डाउन चलते गरीब असहाय संगीत समेत बेजुबान जानवरों के लिए भी काफी समस्याएं सामने आ रही हैं और उनको भूखा रहना पड़ रहा है जिसके चलते आज हम लोगों ने चित्रकूट कामदगिरि परिक्रमा मार्ग में रह रहे बेजुबान बंदरों एवं गरीब निराश्रित परिवारों को पूड़ी, सब्जी आदि सामग्री बनवा कर वितरित करवाया ।
इस अवसर पर सीतापुर चौकी इंचार्ज राजवीर सिंह ,राधेश्याम ,वीरेंद्र ,दिनेश ,सुनील, शारदा , राकेश , रवि ,नीरज आदि लोग उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular