वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के आइपी विजया माल के सामने सड़क की पटरी पर रहने वाले 60 वर्षीय अज्ञात विक्षिप्त भिखारी का संदिग्ध परिस्थिति में बुधवार की सुबह शव मिला। सूचना पर थाना प्रभारी भेलूपुर फोर्स के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इस बाबत भेलूपुर प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मिश्र का कहना है कि विक्षिप्त बीते कई सालों से इलाके में रहकर मांगता खाता था।
उसकी मौत कैसे हुई या पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा । इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि क्षेत्र के तीन चार और विक्षिप्त उसके अगल-बगल रहते थे ।ऐसा लगता है कि देर रात में कोई सोते समय उसका गला गला दबा दिया हो। भिखारी के मुंह से झाग निकल रहा था।