वाराणसी:- जि‍ले में रवि‍वार को अबतक का सबसे ज्‍यादा कोरोना पॉजि‍टि‍व केस सामने आया है। स्‍वास्‍थ्‍य वि‍भाग की ओर से जारी प्रारंभि‍क सूचना के अनुसार कुल 18 लोग कोरोना पॉजि‍टि‍व मि‍ले हैं।

इनमें से एक पॉजि‍टि‍व केस पुलि‍स वि‍भाग से है। इसके अलावा बाकी के 17 लोग मुम्‍बई और अहमदाबाद से लौटे प्रवासी हैं। पुलि‍सकर्मी सीओ सदर का हमराही है।