Homeवाराणसीबड़ी खबर : वाराणसी के एक और पुलि‍सकर्मी में मि‍ला कोरोना पॉजि‍टि‍व,...

बड़ी खबर : वाराणसी के एक और पुलि‍सकर्मी में मि‍ला कोरोना पॉजि‍टि‍व, चुप्‍पेपुर नया हॉटस्‍पॉट

जि‍ले में कोरोना के नये मरीज अलग अलग इलाकों से मि‍लने लगे हैं। इसी क्रम में शनि‍वार को शि‍वपुर के चुप्‍पेपुर इलाके में नया कोरोना पॉजि‍टि‍व केस सामने आया है। नये मि‍ले कोरोना पॉजि‍टि‍व मरीज पुलि‍सकर्मी हैं और जैतपुरा थाने में पैरोकार बताये जा रहे हैं।
इसके बाद जि‍ले के एडीएम सि‍टी और एसपी सि‍टी ने चुप्‍पेपुर का दौरा करते हुए इस हॉटस्‍पॉट बनाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

एडीएम सि‍टी वि‍नय सिंह के अनुसार नये मि‍ले कोरोना पॉजि‍टि‍व मरीज सेंट्रल जेल के समीप कि‍राये पर रहते हैं, इसे देखते हुए यहां हॉटस्‍पॉट बनाया जा रहा है। पूरे इलाके को सील करते हुए कि‍तना एरि‍या हॉटस्‍पॉट और कि‍तना एरि‍या बफर जोन होगा इसका नि‍र्धारण कर लि‍या गया है।

इधर वाराणसी जि‍ला प्रशासन की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार जनपद में शनि‍वार को बीएचयू लैब से 1 सैंपल का परिणाम पॉजि‍टि‍व प्राप्त हुआ है।

47 वर्षीय, चुप्पेपुर शिवपुर थाना शिवपुर निवासी ये मरीज पुलिस विभाग वाराणसी में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं एवं थाना जैतपुरा के पैरोकार हैं। कफ एवं बुखार की समस्या होने पर इनके द्वारा स्वयं अपना सैंपल ईएसआईसी की फ्लु ओपीडी में जांच कराने के बाद दिया गया था।

आज बीएचयू सुपर स्पेशलिटी कोविड-L3 हॉस्पिटल में दिनांक 13 मई को भर्ती कराए गए नरिया सुंदरपुर हॉटस्पॉट से संबंधित 73 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मरीज की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है। इलाज कर रहे डॉक्टर के अनुसार मरीज पिछले कई वर्षों से हाइपरटेंशन की बीमारी से ग्रसित थे एवं सेवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इंफेक्शन की श्रेणी में भर्ती हुआ थे। भर्ती के दिनांक से ही मरीज को वेंटीलेटर पर रखते हुए आवश्यक ऑक्सीजन कंसंट्रेशन बनाए रखने के साथ उपरोक्त बीमारी का भी इलाज किया जा रहा था।

इस प्रकार जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 94 हो गई है, जिसमें 55 ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 36 है। आज जनपद में कुल 90 सैंपल लिए गए हैं। 90 में से 55 सैंपल ईएसआईसी के फ्लू ओपीडी में,15 सैंपल बीएचयू की फ्लू ओपीडी में एवं 20 सैंपल मोबाइल टीम द्वारा लिए गए।

चुप्पेपुर थाना शिवपुर के अंतर्गत नया हॉटस्पॉट बनेगा। इस प्रकार कुल हॉटस्पॉट की संख्या 36 हो गई है, जिसमें से 4 हॉटस्पॉट बजरडीहा, गंगापुर लोहता एवं नक्खीघाट ग्रीन जोन में आ चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव हॉटस्पॉट की संख्या 32 है। 32 में से पितर कुंडा, अर्जुनपुर, मड़ौली, रेवड़ी तालाब, सूर्य विला, संजय नगर कॉलोनी, जेरेरगुलर मुकीमगंज, सप्तसागर, काशीपुरा, गोला, सीर गोवर्धन, सुजाबाद, छोटी पियरी, हरतीरथ, शिवाजी नगर, जयप्रकाश नगर, बागबरियार सिंह, काजीपुरा खुर्द एवं शिवपुरा कुल 19 हॉटस्पॉट ऑरेंज जोन में है अवशेष 13 रेड जोन में है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular